15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohammed Siraj: श्रीलंका की लंका लगाने वाले मोहम्मद सिराज को शाहरुख खान नहीं पसंद, जानिए किस सुपरस्टार के हैं फैन

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर आफत बनकर टूट पड़े। लेकिन क्या आप जानते हैं मियां मैजिक यानी मोहम्मद सिराज के पसंदीदा एक्टर कौन हैं?

less than 1 minute read
Google source verification
mohammed_siraj_took_4_wickets_in_one_over_in_final_match_of_ind_vs_sl_but_siraj_likes_salman_khan_and_not_shahrukh_khan.jpg

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सिराज ने कहर बरपा दिया

Mohammed Siraj: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के सामने कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं पाया और एक-एक कर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद सिराज श्रीलंकाई टीम पर आफत बनकर टूट पड़े। सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले। उन्होंने सिर्फ एक ओवर में ही चार विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

इसी बीच सलमान खान के एक फैन ने मोहम्मद सिराज का पुराना वीडियो X यानी ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। सलमान के फैन ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, “मेगास्टार #SalmanKhan के फैंस देश का नाम रोशन करने में हमेशा आगे रहते हैं। सलमान से नफरत करने वालों के लिए यह करारा तमाचा है। हमें गौरवान्वित करने के लिए सिराज भाई को धन्यवाद।”

जानिए सिराज किस एक्टर के फैन हैं
सिराज का यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे वो कह रहे हैं, "उन्हें शाहरुख से ज्यादा सलमान खान पसंद हैं।" इसके बाद वो मुस्कुराते हुए वो कहते हैं, "प्लीज अब डायलॉग्स मत पूछना। बस सलमान भाई पसंद हैं।"



यह भी पढ़ें: जवान के बाद शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ आ रही है ये 6 बड़ी फिल्में, फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी गदर

कोलंबो में मियां मैजिक ने कमाल कर दिया। अपनी इस कहर बरपाते प्रदर्शन से उन्होंने वनडे में अपने 50 विकेट पूरे किए। सिराज ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन सनाका को क्लीन बोल्ड करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। वे वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे और पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 1002 गेंदों पर 50 विकेट लिए हैं। इस मामले में श्रीलंका के अजंता मेंडिस टॉप पर हैं। उन्होंने 847 गेंदों पर पहले 50 विकेट लिए थे।