पाकिस्तानी पति ने निकाल दिया था रीना रॉय को घर से बाहर, शत्रुघ्न ने बेटी दिलाने में की थी मदद
नई दिल्लीPublished: Jan 24, 2022 08:26:38 pm
रीना रॉय के पति पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान ने उन्हें तलाक देकर घर से निकाल दिया था। रीना को उनकी बेटी की कस्टडी भी नहीं मिली। ऐसे मुश्किल वक्त में शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय की मदद को आगे आए थे।
80 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री रीना रॉय एक ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने सभी किरदारों के साथ बखूबी न्याय किया। इतना ही नहीं बल्कि एक समय में रीना रॉय का नाम सबसे ज्यादा वेतन लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में भी शुमार रहा था। रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों पर राज किया है।