
Monali thakur
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई स्टार ट्रोल होता रहता है। इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर (Singer Monali Thakur) आईं। लेकिन उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ लोग मोनाली को पैसों के लालच में अमीर आदमी से शादी करने वाली कह रहे थे। मोनाली ने साल 2017 में स्विटजरलैंड के रहने वाले बिजनेसमैन माइक रिचर (Maik Richter) से शादी की। जिसकी जानकारी उन्होंने तीन साल बाद दी।
लेकिन शादी की खबर सामने आने के बाद कुछ लोग मोनाली को 'गोल्ड डिगर' कर रहे थे। जिसका जवाब मोनाली ने पति माइक के वीडियो शेयर कर दिया। सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'हमने अपनी शादी में ओवर साइज्ड कपड़े पहने थे जिन्हें हमने लास्ट मौके पर बांद्रा से खरीदा था। मैंने सूट सलवार के साथ स्नीकर्स पहने थे क्योंकि हमारे पास ज्यादा समय नहीं था। शादी के 3 साल 2 महीने होने के बाद भी हमने अभी तक अपनी शादी का कोई सेलिब्रेशन नहीं किया है।'
View this post on InstagramA post shared by Monali Thakur (@monalithakur03) on
मोनाली ने आगे लिखा, 'कुछ लोग हैं जो स्क्रीन के पीछे बैठकर कमेंट करके मुझे गोल्ड डिगर कह रहे हैं। मैं बता दूं कि मैंने इस शख्स से इसलिए शादी की क्योंकि यह मेरे सक्सेस को सेलिब्रेट करता है, यह मेरी ताकत है और मुझे मेरे काम को लेकर पूरी आजादी देता है। कुछ लोग के लिए यह एक्सेप्ट करना मुश्किल होगा लेकिन बता दूं कि कि ये गोल्ड डिगर, बिजनेसमैन से ज्यादा कमाती है। माफ करना मैंने आपको निराश कर दिया।' मोनाली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि किछ वक्त पहले मोनाली ने बताया था कि उन्होंने साल 2017 में स्विटजरलैंड के बिजनेसमैन माइक रिचर (Monali Thakur Husband Maik Richter) से शादी की थी। उन्होंने बताया कि मैंने इस बात को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं किया था। शादी की बात छिपाने को लेकर मोनाली ने कहा कि हम तब से ही सबके सामने शादी करने के लिए किसी अच्छे मौके की तलाश कर रहे थे। लेकिन हम इसे लेकर लगातार देरी करते गए और तीन साल गुजर गए।
View this post on InstagramA post shared by Monali Thakur (@monalithakur03) on
Published on:
12 Jul 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
