10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मोनालिसा के प्यार में दीवाने हुए सिंगर उत्कर्ष सिंह, म्यूजिक एल्बम का टीजर हुआ आउट

Mahakumbh Girl Monalisa Video: महाकुंभ में वायरल हुई मोनालिसा और सिंगर उत्कर्ष सिंह का जो म्यूजिक वीडियो आना था उसका टीजर आउट हो गया है। दोनों की जोड़ी बेहद शानदार नजर आ रही है।

Monalisa mahakumbh girl
Monalisa and Utkarsh

Monalisa Viral Girl Instagram: मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। जल्द वह अपनी नई फिल्म जिसे सनोज मिश्रा डायरेक्ट कर रहे हैं उसमें नजर आएंगी। सनोज मिश्रा ने जेल से आकर फिल्म का ऐलान कर दिया है। इसी बीच मोनालिसा और उत्कर्ष सिंह की जो नई म्यूजिक वीडियो आने वाली हैं उसका टीजर आ चुका है। दोनों की जोड़ी बेहद शानदार नजर आ रही है। उत्कर्ष मोनालिसा के प्यार में दिवाने दिख रहे हैं। उन्हें मोनालिसा एक तस्वीर में देखते ही पसंद आ जाती है।

मोनालिसा और उत्कर्ष की एल्बम का टीजर रिलीज (Monalisa Viral Girl Instagram)

मोनालिसा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उनकी और सिंगर उत्कर्ष सिंह की एल्बम 13 जून को रिलीज होगी और उससे पहले इसका टीजर आया है। इसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। सफेद सूट में मोनालिसा एक दम परी नजर आ रही हैं वहीं उत्कर्ष भी सफेद कोर्ट पैंट में स्मार्ट लग रहे हैं। गाने में दिखाया गया है कि मोनालिसा को देखते ही उत्कर्ष उनके प्यार में दीवाने हो जाते हैं। वह उनकी तस्वीर देखकर शायरी करते हैं। ये टीजर लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi की बहन कौन? जो हो रही ट्रोल, लोग बोले- पैसा कमाने के लिए किया सब

मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट (Monalisa Instagram)

सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, "गाना तब ही हिट होगा जब लिरिक्स अच्छे होंगे।" दूसरे ने ऑल द बेस्ट कहा। तीसरे ने लिखा, "हम उत्कर्ष सिंह के गाने को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।" वही कई लोगों ने हार्ट इमोजी कमेंट मे बनाए।

मोनालिसा हुई थी महाकुंभ मेले से फेमस (Monalisa And Utkarsh Singh Music Video Teaser)

बता दें, मोनालिसा फरवरी में हुई यूपी के महाकुंभ मेले से वायरल हुई थी। वहां मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचती थी और अपनी आंखों की वजह से वह फेमस हुई। इसके बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी नई फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' से मोनालिसा को डेब्यू का ऐलान किया था। वह मोनालिसा को पढ़ाई के साथ एक्टिंग भी सीखा रहे थे। अब उन्होंने इस फिल्म को लेकर काम शुरू कर दिया है।