15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मां कसम’! फिल्मों के ये 10 डायलॉग्स अंदर तक हिला देंगे आपको

मां शब्द से जुड़े इन डायलॉग्स की वजह से फिल्मों हुई हिट।

4 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

May 12, 2018

maa

maa

मां इस एक शब्द में पूरी कायनात समाई हुई है। भगवान के बाद अगर ये दर्जा किसी को मिला है तो वो है 'मां'। उसके आंचल में ममता का सागर भरा होता है। साल में एक दिन ऐसा होता है जिस दिन को हम मदर्स डे के रूप में मनाते है। मां का महत्व न सिर्फ हमारे जीवन में है बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी है। बॉलीवुड की शायद ही ऐसी कोई फिल्म हो जिसमें मां पर बोला गया कोई डायलॉग न हो। यहां तक की कई ऐसी फिल्में भी हैं जो इन्हीं डायलॉग की वजह से ही हिट हुई है। आज हम आपको कई ऐसी फिल्मों के बारे में बताना जा रहे हैं जिसमें मां पर डायलॉग बोले गए हैं।

1-"मेरे पास मां है" फिल्म 'दीवार' के इस सुपर ड्रमेटिक डायलॉग को शायद हर फैन ने अपनी लाइफ में कभी न कभी एक बार तो जरूर दोहराया होगा। शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच बहसबाजी के दौरान बोले गए इस डायलॉग को घर में हम भाई-बहन भी अकसर लड़ाई के दौरान एक दूसरे को सुनाते हैं।

2-"जब मां का दिल तड़पता है न, तो आसमान में भी दरारें पड़ जाती हैं" ये डायलॉग सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' का है। इस फिल्म को हिट बनाया शाहरुख खान, सलमान खान और इस फिल्म में मां का रोल निभाने वाली राखी गुलजार ने।

3-"मां के दिल को दुखा के आज तक कोई खुश नहीं रहा है" ये डायलॉग फिल्म 'देवदास' का है। संलय लीला भंसाली की ये सुपरहिट फिल्म रही थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अहम रोल में थे। उनके अलावा इस फिल्म में माधुरी ने चंद्रमुखी के किरदार में नजर आईं थीं।

4-"अगर मां का दूध पिया है तो सामने आ" ये डायलॉग फिल्म 'गदर' का है। ये फिल्म भारत-पाकिस्तान के युद्ध के बीच पनपी खूबसूतर लव स्टोरी पर बनी है। इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाले सनी देओल के लगभग सभी डायलॉग सुपरहिट रहे लेकिन उनका मां पर बोला गया ये डायलॉग काफी हिट रहा। इस फिल्म में उनके अलावा अमीषा पटेल भी मुख्य किरदार में नजर आई थीं।

5-"एक औरत जब तक मां नहीं बनती वो अधूरी रहती है" – ये डायलॉग फिल्म 'मां' का है। इस फिल्म में जयाप्रदा ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में दिखाया गया था कि एक मां जिंदा रहते तो अपने बच्चे की रक्षा करती ही है मरने के बाद भी उसकी आत्मा अपने बच्चे से अलग नहीं हो पाती है।

6-"मां मुझे आशीर्वाद दे" ये फिल्म 'अमर अकबर एंथानी' का फेमस डायलॉग है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋिषी कपूर और विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में थे।

7-"जुग जुग जिओ मेरे लाल, मेरे दूध का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है" ये डॉयलॉग 'मदर इंडिया' फिल्म का है। नरगिस द्वारा अभिनित ये फिल्म सुपरहिट रही है।

8-"औरत के एक नहीं तीन जन्म होते हैं… पहला जब वो किसी की बेटी बनकर इस दुनिया में आती है… दूसरा जब वो किसी की पत्नी बनती है और तीसरा जब वो मां बनती है" ये फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का फेमस डायलॉग है।

9-"अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता… और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता" शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में इस डायलॉग को बोला गया था।

10-"तू अभी इतना अमीर नहीं हुआ बेटा… कि अपनी मां को खरीद सके" ये डायलॉग 'दीवार' फिल्म का है। इस फिल्म में शशि कपूर और अमिताभ बच्चन मुख्य रोल में नजर आए थे।