29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mother’s Day Special: मां नीतू कपूर पर जान छिड़कते हैं रणबीर, दोनों हैं बेहद करीब

रणबीर अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के काफी क्लोज हैं। हाल ही में उनके पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन हुआ है और इस दुख की घड़ी में रणबीर ने हर वक्त मां को संभाला है।

2 min read
Google source verification
ranbir_kapoor.jpg

Ranbir Kapoor Neetu Kapoor Bond

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिसमें मां-बेटे के रिश्ते को दिखाया गया है। इन फिल्मों ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी है। लेकिन बात करें रियल मां-बेटे की जोड़ी तो इसमें कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं। जो अपने पिता से ज्यादा मां के करीब हैं। उन्हीं में से एक हैं, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)। जी हां, रणबीर अपनी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के काफी क्लोज हैं और उनपर जान छिड़कते हैं। हाल ही में उनके पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ है और इस दुख की घड़ी में रणबीर ने हर वक्त मां को संभाला है।

हालांकि रणबीर के अपने पिता के साथ इतने अच्छे रिश्ते नहीं रहे। खुद ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भी कहते थे कि उनका रिश्ता उनके बच्चों के साथ बहुत दोस्ताना नहीं रहा। लेकिन कैंसर के इलाज के दौरान रणबीर अपने पिता के करीब आ गए थे। तो चलिए मदर्स डे (Mother's Day) के मौके पर हम आपको बताते हैं रणबीर और उनकी मां नीतू कपूर के रिश्ते के बारे में-

रणबीर कपूर ने कई मौकों पर यह कहा है कि वह मम्माज बॉय हैं और किसी भी कीमत पर वह उन्हें नाराज नहीं करना चाहते। नीतू कपूर ने एक बार कहा था कि रणबीर कपूर बेहद शर्मिले और सॉफ्ट दिल के इंसान हैं वो कभी किसी को नाराज नहीं करना कर सकते। लेकिन जब वह जाने-अनजाने किसी का दिल दुखा देते हैं तो यह उनके लिए मुश्किल हो जाता है।

एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने बताया था कि 'रणबीर उनसे अक्सर पूछते थे कि वह ज्यादा किसे करती हैं। रिद्धिमा को या उन्हें? इस पर मैं उसे यह कहती कि रिद्धिमा दो साल पहले इस दुनिया में आईं इसलिए मैं उन्हें दो साल ज्यादा समय से प्यार कर रही हूं।' वहीं बात करें रणबीर की लव लाइफ की तो नीतू कपूर ने उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को खुले दिल से अपनाया है। आलिया के साथ वह टाइम भी स्पेंड करती हैं और सोशल मीडिया अक्सर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि रणबीर वाक्ई मम्माज बॉय हैं।