23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना शादी के मां बनना चाहती है ये नामी एक्ट्रेस!

अब एक नया और बड़ा नाम इससे जुड़ने जा रहा है। इस बार नाम एक नामी एक्ट्रेस का है।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Jan 24, 2018

Jacqueline Fernandez

Jacqueline Fernandez

मुंबई। बॉलीवुड में बिना शादी के पेरेंट्स बनने का चलन कोई नया नहीं है। हाल ही में करण जौहर बिना विवाह किए दो बच्चों के पिता बने। इससे पहले भी कई एक्टर—एक्ट्रेसेज ऐसा कर चुके हैं। अब एक नया और बड़ा नाम इससे जुड़ने जा रहा है। इस बार नाम एक नामी एक्ट्रेस का है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सफलतम एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का। जैकलीन को अब तक जो फिल्में मिली हैं उनमें से अधिकांश में सफलता जरूर मिली है। एक वेबसाइट से बातचीत में जैकलीन ने कहा है कि, जब तक उन्हें अपने लिए कोई परफेक्ट पार्टनर नहीं मिलाता, वह शादी नहीं करेंगी। हालांकि मनपसंद पार्टनर नहीं मिलने का मतलब ये नहीं कि वह मां नहीं बनेंगी।

यहां भी पढ़े : ये तो हद हो गई! रामू ने की पद्मावती बनी दीपिका से पॉर्न स्टार मिया मालकोवा की तुलना! कही अश्लील बात...

जैकलीन अपने इस बयान से शायद इस ओर इशारा कर रही हैं कि वह भी करण जौहर वाला रास्ता अपना सकती हैं। शायद जैकलीन करण की तरह सरोगेसी की मदद लेने में नहीं हिचकेंगी। उनका इशारा चाहे जो हो लेकिन वह बिना शादी मां बन सकती हैं, इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

यहां भी पढ़े : PADMAAVAT: फिल्म रोकने के लिए राजपूतों ने आजमाया नया पैंतरा, SC के फैसले के बावजूद पीएम को लिखी चिट्ठी

श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन का नाम वैसे तो कई एक्टर्स से जोड़ा जाता रहा है। इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सलमान खान जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि खुद जैकलीन ने इस बारे में कभी कुछ नहीं बोला है।

‘Yogini’ with @lanaroxy ⭐️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

आपको बता दें कि सरोगेसी से पेरेंट्स बनने का चलन अब बॉलीवुड में जोर पकड़ चुका है। इसके अलावा गोद लेकर मां—बाप बनने का रास्ता भी अपनाया जा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियाने ने एक बच्ची को गोद लिया था। एक्ट्रेस सुष्मिता सेन भी ऐसा कर चुकी हैं।

यहां भी पढ़े : PADMAAVAT REVIEW: खिलजी- पद्मावती का ड्रीम सीक्वेंस तो है ही नहीं, बल्कि राजपूतों की शान पर बनी है पद्मावत