
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी की एक साथ पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं। दोनों ने पहली बार फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में साथ काम किया है। दोनों की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, अपनी इस फिल्म के जरिए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पहली बार रोमांटिक फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं। फिल्म ने तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। खबरों के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन यानी वीकेंड पर 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
हालांकि अभी इसकी अधिकारिक सूचना आना बाकी है। बात करें फिल्म की दूसरे दिन की कमाई की तो इसने 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस हिसाब से देखा जाए तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की फिल्म ने अब तक कुल 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं बात करें फिल्म की कहानी की तो 'मोतीचूर चकनाचूर' की कहानी भोपाल के पुष्पिंदर त्यागी यानी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनिता यानी आथिया शेट्टी की है। अनिता की ख्वाहिश है कि वो शादी करके विदेश में बस जाए, ताकि अपनी सहेलियों पर रौब जमा सके।
ऐसे में जब कही बात नहीं बनती तो अनिता की मुलाकात अपने पड़ोसी पुष्पिंदर त्यागी से होती है। दोनों ही जिंदगी के उस पड़ाव पर हैं कि दोनों की शादी फिक्स हो जाती है, लेकिन इस बात से अंजान होती है कि पुष्पिंदर की दुबई की नौकरी छूट चुकी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है , जिसमें छोटे शहर के दो पड़ोसियों की कहानी को समेटा गया है।
Published on:
18 Nov 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
