16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अंबानी फैमिली फंक्शन में मौनी रॉय की सिक्योरिटी गार्ड से हो गई थी झड़प, अंबानी हाउस में बजने लगे थे सायरन!

आकाश अंबानी की शादी में स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए मौनी रॉय भी बुलाई गई थीं। यहां उनकी एक गलती की वजह से अंबानी हाउस के सायरन बजने लगे थे, इसके साथ ही मौनी सिक्योरिटी गार्ड से उलझ गई थीं। चलिए जानते हैं आगे की कहानी।

2 min read
Google source verification
Mouni Roy clashed security guard at Ambani function, sirens started

Mouni Roy

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे आकाश अंबानी की शादी (Akash Ambani wedding) में जहां कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे। वहीं, कई स्टार्स स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी देने पहुंचे थे। अंबानी के इस फंक्शन में स्पेशल परफॉर्मेंस देने के लिए मौनी रॉय (Mouni Roy) भी बुलाई गई थीं। यहां उनकी एक गलती की वजह से अंबानी हाउस के सायरन बजने लगे थे, इसके साथ ही मौनी सिक्योरिटी गार्ड से उलझ भी गई थीं। चलिए जानते हैं आगे की कहानी।

दरअसल बेहद खूबसूरत लेहंगा चोली पहन सज कर मौनी रॉय अंबानी के फंक्शन में पहुंची थीं। लेकिन जैसे ही उन्होंने फंक्शन वेन्यू में एंट्री मारी, उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया और स्पेशल कंडीशन समझाई कि सभी सितारों के फोन के कैमरा को सील किया जा रहा है। ऐसे में मौनी के फोन पर भी सील लगा दी गई।

इसके बाद मौनी अपने परफॉर्मेंस की तैयारी के लिए ग्रीन रूम की तरफ चली गईं। ग्रीन रूम में बैठे-बैठे मौनी ने अपने फोन से वो सील हटा दी। जिसकी वजह से जोर-जोर से एक सायरन बजने लगा। वो सायरन सुन कर सिक्योरिटी गार्ड्स ग्रीन रूम पहुंच गए। मौनी पहले तो कुछ समझ नहीं पाईं, लेकिन गार्ड्स ने उन्हें बताया कि आपने फोन से सील हटा दी है, इसी लिये ये सायरन बजने लगा।

इस बीच मौनी और गार्ड्स के बीच कहा सुनी भी हो गई थी। खबरों के मुताबिक मौनी ने वहां धमकी देना शुरू कर दिया था कि वह अब अपनी परफॉर्मेंस नहीं करेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक-फंक्शन में पहुंचे एक गेस्ट ने बताया था कि मौनी रॉय नहीं चाहती थीं कि उनका फोन सील किया जाए, लेकिन ये कंडीशन सभी सेलेब्स के लिए थी। बताया गया था कि मौनी ने दो बार फोन की सील को हटाने की कोशिश की थी, जिसके लिए उन्हें वॉर्निंग भी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: जब एक अवार्ड पाने के लिए कैटरीना कैफ ने की थी ऐसी हरकत, जानकर होगी हैरानी

बता दें, साल 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी हुई थी। इस शादी पार्टी में अमिताभ बच्चन से लेकर आमिर खान तक इनवाइट किए गए थे। इस फंक्शन में बड़े बड़े सितारे प्लेट में खाना खुद परोसते नजर आए थे।