28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mouni Roy का डांस सोशल मीडिया पर वायरल, डांस मूव्स देख फैंस हुए दीवाने

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने सवार लूं पर दिखाया अपने शानदार डांस सोशल मीडिया पर मौनी का डांस हुआ वायरल (Video Viral) सेलेब्स ने की मौनी के डांस तारीफ की

2 min read
Google source verification
Mouni Roy

Mouni Roy

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में सेलेब्स घर पर रहकर ही किसी ना किसी तरह अपना मनोरंजन कर रहे हैं। सितारें अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ कर रहे हैं और उनको इंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। हाल ही में बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो (Dance Video) डाला जिसे देख फैंस की धड़कने रुक सी गई।

मौनी रॉय ने रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म लुटेरा के सॉन्ग सवार लूं पर अपना डांस दिखाया और सभी का दिल जीत लिया। सफेद कलर के अनारकली सूट में कथक डांस करती हुई मौनी रॉय बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं।

मौनी के डांस की फैंस से लेकर सेलेब्स सभी खूब तारीफे कर रहे हैं। अब तक उनके डांस को 55 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। मौनी ने इस गाने को अपने आंगन में शूट किया है। मौनी बेहतरीन एक्टर के साथ कितनी बढ़िया डांसर हैं ये उनके इस डांस में साफ नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर भी मौनी काफी एक्टिव रहती हैं, अक्सर वो फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इसके अलावा मौनी आजकल स्केचिंग में भी अपना ध्यान लगा रही हैं। हाल ही में उन्होंने खुद का बनाया हुआ एक स्केच शेयर किया था जिसे खूब सरारा गया था।

View this post on Instagram

just, Prayers & hope..

A post shared by mon (@imouniroy) on

मौनी रॉय का इंस्टाग्राम उनकी हॉट फोटोज से भरा पड़ा है। इसके अलावा मौनी ने कुछ दिनों पहले भगवन गीता की फोटो भी पोस्ट की थी। शायद आजकल वो गीता का सार समझ रही हैं। उन्होंने लोगों को भी इसे पढ़ने की सलाह दी थी।

View this post on Instagram

~ मोह और प्रेम। मोह में मनुष्य की चिंता होती है मेरा क्या होगा, जो प्रेम में होता है वह ये सोचता है मैं किसी और के लिए क्या कर सकता हूँ। Trying to apply “गीता का सार “ in this material world is to receive some solace. Even if one can’t apply everything in reality, you are reminded time and again as u continue practising. As long as you are in the material world good and evil shall happen but one whose intelligence in fixed in krishna consciousness will not be affected. “ना पाने की चिंता ना खोने का डर” 🌸Krishn Consciousness🌸 (Read up about it as much as you wish to, it’s endless and beautiful)

A post shared by mon (@imouniroy) on