
टीवी शो 'नागिन' फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है। इन दिनों मौनी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए जमकर तारीफें बटोर रही हैं।

ऐसे में उन्होंने कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए है। इन फोटोज में वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। साथ ही 'गोल्ड' की सफलता की खुशी जाहिर कर रही हैं।

इन फोटोज में उन्होंने ब्लैक गाउन और टॉप पहना हुआ है। साथ ही कुछ फोटोज में उन्होंने बंगाली लुक में साड़ी पहनी हुई है।

एक फोटोज में उन्होंने कैप्शन भी दिया है कि 'लव और किसिस।' साथ ही हैजटैग दिया कि 'वन डे फोर गोल्ड।'

इन सभी तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।