28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brahmastra: फिल्म में इस तरह मिला मौनी को खलनायिका का किरदार, बताई फिल्म से जुड़ी ये खास बातें

Mouni Roy ने फिल्म ‘Brahmastra’ में अपने किरदार को लेकर बातचीत की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 19, 2019

Brahmastra: फिल्म में इस तरह मिला मौनी को खलनायक का किरदार, बताई फिल्म से जुड़ी ये खास बातें

Brahmastra: फिल्म में इस तरह मिला मौनी को खलनायक का किरदार, बताई फिल्म से जुड़ी ये खास बातें

बॅालीवुड एक्ट्रेस Mouni Roy जल्द ही फिल्म ‘Brahmastra’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस विलेन की भूमिका में नजर आएंगी। ‘ब्रह्मास्त्र’ में Ranbir Kapoor और Alia Bhatt मुख्य भूमिकाओं में हैं। हाल में मौनी फिल्म में अपने किरदार को लेकर बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘ब्रह्मास्त्र में मैं मुख्य विलेन हूं। इस रोल को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे अलग-अलग भूमिकाएं करना अच्छा लगता है और यह मेरे लिए चुनौती भी है। शुरू में मैं यह जानकर हैरान रह गई कि वे (निर्माता निर्देशक) चाहते हैं कि मैं फिल्म में नेगेटिव भूमिका निभाऊं।’

मौनी ने आगे बताया, ‘निर्देशक अयान मुखर्जी ने ‘नागिन’ धारावाहिक देखा और उन्हें लगा कि मैं खलनायिका की भूमिका निभा सकती हूं। इसलिए आप यह कभी नहीं जान सकते कि किसको क्या पसंद आएगा। अभिनेता के तौर पर आपको प्रयोगों तथा विविध भूमिकाओं के लिए तैयार रहना चाहिए अन्यथा न तो आप सीख पाएंगे और न ही विकसित हो पाएंगे।’

मौनी ने बताया की इस फिल्म की टीम के साथ काम करना उनके लिए बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। उन्होंने कहा, ‘अमिताभ बच्चन के साथ काम करने की मेरी इच्छा पूरी हुई। रणबीर और आलिया बहुत ही प्यारे हैं। ये सभी इतने बड़े सितारे हैं कि इनके साथ काम करने के बारे में सोच कर ही डर लगता है।’

गौरतलब है की मौनी ने अपने बॅालीवुड कॅरियर की शुरुआत अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से की थी। इसी के साथ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 20 दिसंबर को रिलीज होगी।