
टीवी से बॅालीवुड में जाना किसी सरप्राइज से कम नहीं समझती मौनी रॅाय, सुनाई अपनी पूरी कहानी
बॅालीवुड अभिनेत्री Mouni Roy आज देश की जानी-मानी अदाकाराओं में से एक हैं। छोटे पर्दे से बड़े बर्दे पर अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रही मौनी ने हाल में अपने कॅरियर और जिंदगी को लेकर बातचीत की। उन्होंने बताया की जिंदगी आपको हर पल चौंकाती रहती है और मैं उन पलों के लिए मैं हमेशा तैयार रहती हूं।
अपने भविष्य को लेकर बहुत मत सोचो
मौनी ने अपने अब तक के फिल्मी सफर का जिक्र करते हुए कहा, 'जिंदगी की सबसे खास बात यह होती है की हमे हमेशा जिंदगी में आए सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए। यह सब मैं अपने पर्सनल एक्सपीरिंयस से बता रही हूं। अगर में अपने भविष्य को लेकर बहुत सोचती और उसके पीछे भागती तो मैं अपना आज खो देती।'
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए जब भी मेरे पास कुछ नया करने का मौका आता है चाहे वो एक्टिंग से जुड़ा हो, डांस से जुड़ा हो या गायिकी से...मैं उस वक्त सिर्फ उस एक काम पर ध्यान देती हूं।'
बचपन में आइ ए एस ऑफिसर बनना चाहती थी मौनी
साल 2004 में एक टीवी शो से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली मौनी जल्द ही 'ब्रह्मास्त्र', 'मेड इन चाइना' और 'बोले चूड़ियां' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मौनी ने कहा, 'मैं शुरुआती दौर में आइ ए एस ऑफिसर बनना चाहती थी। यह बहुत अच्छी बात है की मुझे बहुत कम उम्र में पता चल गया की मुझे जिंदगी में क्या करना है। अब मुझे पता है की एक्टिंग, डांसिंग ही मेरी जिंदगी है क्योंकि जब भी मैं ये दोनों चीजें करती हूं, सबसे ज्यादा खुश रहती हूं।'
मैंने हर चुनौती को स्वीकारा है...
मौनी ने कहा, 'मैंने डांस में खुदको निपूर्ण किया और अपनी इस खूबी का प्रदर्शन भी किया। जब आप टीवी सीरियलों में काम करते हैं तो कोई भी 'महादेव' जैसे शोज में काम नहीं करना पसंद करता क्योंकि इसमें आप एक देवी का किरदार निभाते हैं। लेकिन मैंने इस चुनौती को भी स्वीकारा।'
टीवी से बॅालीवुड में एंट्री की बात पर उन्होंने कहा, 'शायद मेरे इतने अलग किरदारों की वजह से ही मुझे लुक टेस्ट और ऑडिशन्स के लिए बुलाया गया। अंत में मुझे सिर्फ मेरे टैलेंट और केरेक्टर के बलबूते पर चुना गया। मैंने फिल्मों में काम कर बहुत कुछ सीखा है। यह मेरे लिए मुश्किल जरुर है लेकिन सबकुछ बहुत स्पेशल है।'
Published on:
22 Mar 2019 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
