
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म 'बागी 2' आखिर लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई। इस फिल्म की स्क्रीनिंग गुरूवार को मुंबई के जूहू स्थित 'पीवीआर' में रखी गई थी।

स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस मौके पर सबसे ज्यादा खुश नजर आए टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ। उन्होंने टाइगर के साथ बॉलीवुड के तमाम सितारों का स्वागत किया।

इस मौके पर एक्ट्रेस कृति सेनन भी वहां मौजूद रही। उन्होंने पीच कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी।

वहीं एक्टर अक्षय कुमार स्क्रीनिंग पर पहुंचे। वह साजिद खान और साजिद नाडियाडवाला के साथ नजर आए। तीनों आपस में काफी मस्ती करते दिखाई दिए।

स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के 'बैड ब्वॉय' यानी गुलशन ग्रोवर भी अपनी मूंछो पर ताव देते नजर आए।

कोरियोग्राफर अहमद खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ पहुंचे।

इसके साथ ही आशुतोष गोवरिकर भी वहां पहुंचे।

बॉलीवुड के नामचीन निर्माता-निर्देशक सुभाष घई भी पहुंचे।