4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Movie Review: ‘कहवा’ फिल्म का जलवा बरकरार, दर्शकों का मिल रहा है भरपूर प्यार, सच्ची कहानी पर आधारित मूवी

Movie Review Kahwa: कहवा कश्मीर में आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद की सच्ची कहानी दर्शाती है, जिसके कारण राज्य में सबसे लंबे समय तक कर्फ्यू लगा रहा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Aug 12, 2024

Kahwa Movie Review

Kahwa Movie Review

Movie Review Kahwa: 2011 में शुभ मुखर्जी ने अपनी पहली हिंदी निर्देशित फिल्म शक्ल पे मत जा रिलीज किया था, जिसमें दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला और रघुबीर यादव नज़र आये थे। उसके बाद, उन्होंने विज्ञापन और डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्माण की ओर रुख कर लिया था। बड़े ब्रांडों के लिए कई प्रशंसित प्रोजेक्ट बनाए। अब, 13 साल बाद, वह एक सच्ची कहानी पर आधारित दमदार फ़िल्म कहवा के साथ काल्पनिक कहानी कहने की ओर रुख कर रहे हैं। यह फ़िल्म अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोहों में घूम रही है, जिसे सर्वसम्मति से प्रशंसा मिल रही है और हाल ही में, इसे रोम प्रिज्मा फ़िल्म अवार्ड्स में दिखाया गया, जहाँ यह फ़ाइनलिस्ट में से एक थे ।

आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद की सच्ची कहानी

डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण के दौरान शुभ ने सोमालिया की सीमाओं और कश्मीर में राजनीतिक अशांति जैसी कई संकटग्रस्त जगहों का प्रत्यक्ष अनुभव किया। कहवा कश्मीर में आतंकवादी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद की सच्ची कहानी दर्शाती है, जिसके कारण राज्य में सबसे लंबे समय तक कर्फ्यू लगा रहा और इसमें अभिनेता गुंजन उतरेजा और बशीर लोन अहम् भूमिका में नज़र आ रहे हैं, और दिलचस्प बात यह है कि शुभ ने उस स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव किया क्योंकि वह उस दौरान कश्मीर में थे। यह फिल्म लॉस एंजिल्स, इस्तांबुल, लंदन, चेन्नई में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म समारोहों में पहले ही प्रदर्शित हो चुकी है और इस साल मई में इसे कान्स में भी प्रदर्शित किया गया था।

फिल्म को बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह बहुत ही सेंसेटिव सब्जेक्ट से संबंधित है: शुभ मुखर्जी

एक दशक से अधिक समय के बाद काल्पनिक फिल्मों में वापसी को लेकर वे नर्वस हैं, लेकिन शुभ अपनी फिल्म को लेकर आश्वस्त हैं और इसे मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान ने उनके विश्वास को और मजबूत कर दिया है। उन्होंने कहा, 'इस फिल्म को बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि यह बहुत ही सेंसिटिव सब्जेक्ट से संबंधित है। फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है और आज राज्य में शूटिंग करना आसान हो गया है, लेकिन जिस तरह के विषय पर हम काम कर रहे थे, उसमें यह थोड़ा मुश्किल था। साथ ही, हमारी एक इंडिपेंडेंट फिल्म है और हमारे पास इसका समर्थन करने वाला कोई बड़ा निर्माता नहीं है। फिर भी, हम यह सब जोखिम उठाने के लिए तैयार थे और सभी महाद्वीपों में इसे जिस तरह का प्यार और प्रशंसा मिली है, उससे हमारी फिल्म में हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है।' उन्होंने कहा कि कहवा का ट्रेलर इसी महीने भारतीय दर्शकों के लिए जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Jacqueline Fernandez के लिए छलका Sukesh का प्यार, जेल में बंद होने के बावजूद बर्थडे पर दिया ‘यॉट’ और…