10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की पहली थ्रीडी कॉमेडी फिल्म’टोटल धमाल’ में इस लुक में नजर आएंगी माधुरी, तस्वीरें लीक

यह बॉलीवुड की पहली कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे दर्शक थ्रीडी पर देखेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 19, 2018

Total Dhamaal

Total Dhamaal

अजय देवगन और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'टोटल धमाल' की शूटिंग शुरू हो गई है। सेट से इनकी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में अजय देवगन से लेकर माधुरी और रितेश देशमुख तक फिल्म के कॉस्ट्यूम में नजर आ रहे हैं। बता दे कि धमाल फ्रेंचाइजी की अगली कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' में अजय देवगन का कॉमेडी अंदाज देखने को मिलेगा। हाल ही में इस फिल्म के एक गाने का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया था।

थ्रीडी में करने की प्लानिंग:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को थ्रीडी करने की प्लानिंग की जा रही है। अगर ऐसा होता है तो यह बॉलीवुड की पहली कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे दर्शक थ्रीडी पर देखेंगे। साथ ही अजय देवगन की भी पहली थ्रीडी फिल्म होगी। टोटल धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं। यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नमस्ते इंग्लैंड से होने वाली थी क्लैश:
बता दें कि फिल्म 'टोटल धमाल' पहले फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से बॉक्स आॅफिस पर क्लैश होने वाली थी। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब नमस्ते इंग्लैंड की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब टोटल धमाल सोलो रिलीज होगी।

पहले दीवाली पर करने वाले थे रिलीज:
फिल्म टोटल धमाल को पहले इस वर्ष दीवाली पर रिलीज करने का विचार था। फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने कहा था कि वो फिल्म को दिवाली पर रिलीज करना चाहते थे। बाद में उन्होंने यह विचार त्याग दिया क्योंकी दीवाली पर आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' रिलीज हो रही है। ऐसे में इंद्र कुमार ने आमिर की इस फिल्म से क्लैश करना ठीक नहीं समझा और रिलीज डेट आगे बढा दी।

मल्टी स्टारर फिल्म:
यह फिल्म मल्टीस्टारर है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म को अजय देवगन और फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं।