27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EXCLUSIVE : फिर से कर रहीं हूं शुरुआत, इस वजह से लिया था ब्रेक : श्वेता शेट्टी

Shweta Shetty Exclusive Interview : 90 के दशक की मशहूर पॉप सिंगर श्वेता शेट्टी ने पत्रिका के पेट्रनशिप में आयोजित हुए एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट में अपनी दमदार पॉप सिंगिंग के जरिए श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Oct 05, 2019

sweta

90's की मशहूर पॉप सिंगर श्वेता शेट्टी ( Shweta Shetty ) ने पत्रिका के पेट्रनशिप में आयोजित हुए MTV India Music Summit 2019 में अपनी दमदार POP Singing के जरिए श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच उन्होंने पत्रिका से विशेष बातचीत की।

प्यार की वजह से लिया 25 साल का ब्रेक

श्वेता शेट्टी लगभग 25 साल तक म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर रहीं। इसकी वजह पूछने पर उन्होंने कहा,'जब आपको प्यार हो जाता है तो फिर आप किसी चीज के बारे में नहीं सोचते, चाहे वह कॅरियर ही क्यों ना हो। मैनें भी ऐसा ही किया। मुझे प्यार हुआ और 26 साल पहले मैनें शादी की और जर्मनी चली गई। हालांकि बाद में हमार डिवोर्स हो गया लेकिन आज भी हम अच्छे दोस्त हैं।'

फिर से शुरुआत कर रही हूं

श्वेता ने बताया, 'मुझे 4 साल हो गए हैं मुंबई वापस आए हुए। अब धीरे—धीरे म्यूजिक इंडस्ट्री में छोटे—छोटे कदम ले रही हूं। मैं खुशकिस्मत हूंकि एमटीवी इंडिया म्यूजिक समिट के जरिए मुझे एक बड़ा मंच मिला है।'

Shweta Shetty EXCLUSIVE Interview..

पैसा कमाकर कॉलेज फीस दी

श्वेता ने बताया, 'मेरे पिताजी मेरे कॅरियर चॉइस को लेकर नाराज थे। 17 साल की उम्र में मैनें जिंगल्स बनाना शुरू कर दिया था, शोज करती थी।सपोर्ट नहीं था तो मैनें खुद कमाकर अपने कॉलेज की फीस भरी।