29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें क्यों रो पड़ा दुनिया का सबसे धनवान आदमी…अनंत की बाते सुनकर भर आया मुकेश अंबानी का दिल

Anant Ambani- Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग पर एक बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर रो पड़े पिता मुकेश अंबानी...

less than 1 minute read
Google source verification
mukesh_ambani_cried_anant_ambani_suffers_obesity_he_revealed_her_disease_pre_wedding_.jpg

अनंत अंबानी को सुनकर रोए मुकेश अंबानी

Anant Ambani- Radhika Merchant Pre Wedding: अनंत अबानी ने अपने और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में इमोशनल स्पीच दी। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया और अपने पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी को थैंक यू कहा। बेटे की स्पीच सुनकर मुकेश अंबानी खूब रोए। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन को रोता देख हर कोई हैरान रह गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


अनंत अंबानी ने स्टेज पर सबके सामने अपनी हेल्थ इश्यूज के बारे में बताया। उन्होंने कहा- 'बचपन से ही मैंने कई हेल्थ से जुड़ी समस्याओं का सामना किया है। लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे हमेश सपोर्ट किया, दोनों ने कभी मुझे ये महसूस नहीं होने दिया कि मैं बीमार हूं। मेरी परेशानियों में मुश्किल भरे दिनों में वह मेरे साथ खड़े रहे। मम्मी-पापा मुझे बोलते थे कि जल्द तुम ठीक हो जाओगे और जो तुम अपनी लाइफ में चाहते हो वो तुम्हे जरूर मिलेगा। दोनों का मेरी जिंदगी में होने का असली मकसद में अच्छे से समझ गया था।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पैसों के लिए बेची कॉफी, फेसबुक से मिली पहली फिल्म, फेमस एक्ट्रेस की पूरी कहानी

अनंत के आगे कहा- मुझे सपोर्ट करने के लिए और मेरे साथ हमेश मजबूती से खड़े रहने के लिए थैंक यू मॉम-डैड। अनंत की पूरी स्पीच सुन रहे पिता मुकेश रोते हुए नजर आए। बेटे ने जब पूरी दुनिया के सामने अपनी बीमारी का खुलासा किया तो पिता खुद को रोने से रोक नही पाए। अब उनके रोने का वीडियो सामने आया है।