30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: पैसों के लिए बेची कॉफी, फेसबुक से मिली पहली फिल्म, जानें कौन है ये फेमस एक्ट्रेस

Birthday Special: ये फेमस एक्ट्रेस एक समय पर कॉफी शॉप पर काम करती थी फेसबुक से ऐसे चमकी इनकी किस्मत...

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_shraddha_kapoor_birthday_actress_worked_in_coffee_shop.jpg

श्रद्धा कपूर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं

Birthday Special: बॉलीवुड के फेमस विलेन की बेटी एक समय पर पैसों के लिए एक दुकान में काम करती थीं। आज इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। ये आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं श्रद्धा कपूर है। उनके पिता फिल्मों में विलेन रहे शाक्ति कपूर हैं। इन्हें अपनी पहली फिल्म फेसबुक से मिली थी आईये जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...


बता दें, श्रद्धा कपूर का जन्म 3 मार्च 1987 को मुंबई में हुआ था। श्रद्धा ने अपनी पढ़ाई पहले मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल की। उसके बाद एक्ट्रेस ने अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया जो उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया और एक्ट्रेस बनने का ठान लिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई का पैसा अमेरिका में कॉफी शॉप पर काम करके कमाया।

यह भी पढ़ें: Birthday Special: पिता संग लिपलॉक, शराब से पहुंची मौत की कगार तक, अनोखा है सफर

श्रद्धा कपूर आज हुई 37 साल की IMAGE CREDIT:


वहीं, श्रद्धा कपूर को जो पहली फिल्म मिली थी वह फेसबुक से मिली थी दरअसल फिल्म मेकर अंबिका हिंदुजा ने श्रद्धा कपूर की फोटोज फेसबुक पर देखीं। इसके बाद उन्होंने श्रद्धा से कॉन्टेक्ट किया और उन्हें उनकी पहली फिल्म तीन पत्ती ऑफर की। श्रद्धा ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था पर उन्हें पहचान साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' से मिली थी।