1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड सितारों को अंबानी परिवार की शादी में डांस करने के लिए मिलती है मोटी रकम? जानें सच्चाई

Ambani Family: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की शादी के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अंबानी की शादी में सेलेब्स को डांस करने के लिए पैसे मिलते हैं या नहीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Sep 18, 2024

ambani family bollywood

अंबानी परिवार की शादी को लेकर खुलासा

Mukesh Ambani Family: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाल ही में भव्य तरीके से शादी हुई थी। इसमें बॉलीवुड के फेमस सितारें भी मौजूद थे। अंबानी की शादी को लेकर ऐसी अफवाह है कि इसमें शामिल होने के लिए फेमस सेलेब्स को भुगतान किया गया था। अब इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इस अफवाह के बारे में क्या कहा है।

अनन्या पांडे ने अंबानी परिवार का खोला राज

अनन्या पांडे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस अफवाह के बारे में बताया है कि आखिर बॉलीवुड सितारों को अंबानी परिवार में शामिल होकर डांस करने के पैसे मिलते हैं या नहीं। अनन्या ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह उनके दोस्त हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से नाचेंगी क्योंकि उन्हें प्यार का जश्न मनाना पसंद है।

यह भी पढ़ें: श्वेता तिवारी ने ऑरेंज ड्रेस में ढाया कहर, फैंस बोले- जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉव

अनन्या पांडे वर्कफ्रंट

अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'कॉल मी बे' में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस ने 'बे' का किरदार निभाया था। सीरीज में अनन्या के साथ वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर भी थे। अनन्या पांडे की अगली फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'सीटीआरएल' है । फिल्म का प्रीमियर 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।