
अंबानी परिवार की शादी को लेकर खुलासा
Mukesh Ambani Family: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाल ही में भव्य तरीके से शादी हुई थी। इसमें बॉलीवुड के फेमस सितारें भी मौजूद थे। अंबानी की शादी को लेकर ऐसी अफवाह है कि इसमें शामिल होने के लिए फेमस सेलेब्स को भुगतान किया गया था। अब इसे लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने इस अफवाह के बारे में क्या कहा है।
अनन्या पांडे ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस अफवाह के बारे में बताया है कि आखिर बॉलीवुड सितारों को अंबानी परिवार में शामिल होकर डांस करने के पैसे मिलते हैं या नहीं। अनन्या ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह उनके दोस्त हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि लोग ऐसा क्यों सोचते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने दोस्तों की शादी में पूरे दिल से नाचेंगी क्योंकि उन्हें प्यार का जश्न मनाना पसंद है।
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'कॉल मी बे' में देखा गया था। इसमें एक्ट्रेस ने 'बे' का किरदार निभाया था। सीरीज में अनन्या के साथ वीर दास, गुरफतेह पीरजादा, वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर भी थे। अनन्या पांडे की अगली फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित थ्रिलर 'सीटीआरएल' है । फिल्म का प्रीमियर 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा।
Published on:
18 Sept 2024 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
