8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान को रावण बना देख चढ़ा मुकेश खन्ना का पारा, कहा-‘ हिम्मत है तो अपने धर्म के साथ खिलवाड़ करो…ऐसा थप्पड़’

लंबे समय से प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' अब विवादों में आ गई है। फिल्म के टीजर के रिलीज होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। लोग फिल्म में रावण के लुक को देख हैरान हैं और इसकी तुलना खिलजी से कर रहे हैं। इसपर अब तक कई हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं और अब इसपर मुकेश खन्ना का बयान सामने आया है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 05, 2022

mukesh khanna blast on adipurush makers over saif ali khan ravan khilji look

mukesh khanna blast on adipurush makers over saif ali khan ravan khilji look

लंबे समय से प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा है। अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। फिल्म में रावण के लुक को देख लोग बौखला गए हैं। इसके साथ ही बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद फिल्म के VFX ने लोगों को निराश किया है। अब मुकेश खन्ना ने टीजर को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर मेकर्स तक पर निशाना साधा है। अभिनेता ने कहा कि ‘सैफ अली खान ने जब रावण का रोल करते हुए कहा था कि मैं इसे ह्यूमर का रूप देना चाहता हूं तभी मैंने इस पर अपनी प्रतक्रिया दी थी।

मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि 'बात जब रामायण की करते हैं तो इसका मतलब है कि रामायण का फायदा उठाना चाहते हैं। आप कौन होते हैं हमारे धर्म का मजाक उड़ाने वाले। अपने धर्म पर कुछ कहकर दिखाइए। है आपकी हिम्मत?'

यह भी पढ़ें- केसरिया गाने का भोजपुरी वर्जन देख चकराया फैंस का सिर

मुकेश खन्ना फिल्मों के बायकॉट से इसे जोड़ते हुए कहते हैं, 'ऐसे वक्त में जब फिल्मों का जगह-जगह बायकॉट हो रहा है आप फिर से ऊंगली दे रहे हैं तो लोग हाथ तो पकड़ ही लेंगे।'

आप धर्म का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। ना राम, राम की तरह दिख रहे हैं। ना हनुमान, हनुमान की तरह दिख रहे हैं। ना रावण, रावण लग रहा है। फिर आप इसे अभिव्यक्ति की आजादी कहेंगे। आप इसे अपने धर्म पर करके दिखाइए।'

मुकेश खन्ना ने कहा 'हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करोगे, देवी-देवताओं के लुक बदलोगे तो फिल्म नहीं चलेगी। मुकेश खन्ना ने कहा, 'सभी चैनलों पर एक ही बात चल रही है कि यह (रावण बने सैफ अली खान) मोहम्मद खिलजी लगता है, रावण नहीं।'

मुकेश खन्ना ने कहा' सही बात है यह हमारा रावण नहीं लगता है। मुगल कैरेक्टर को मुगल लुक दे दिया गया। कहां राम, कहां रामायण और कहां ये मुगल लुक? मजाक कर रहे हैं क्या आप? नहीं चलेगी ये फिल्म। अगर आपको लगता है सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स से फिल्म हिट हो जाएगी तो गलत है। 100 या एक हजार करोड़ खर्च कर के रामायण नहीं बन सकती। रामायण उसके मूल्यों, आस्था, लुक और डायलॉग पर बनती है।'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'अगर आप 'अवतार' फिल्म का लुक देकर 'रामायण' को चेंज करना चाहोगे तो फिर ये मत बोलिए कि हम रामायण बना रहे हैं। आप बोलिए कि हम कुछ बना रहे हैं। कुछ आदिपुरुष जो पाषाण युग का था। जहां चमगादड़ उड़ रहे हैं। बर्ड्स के ऊपर बैठकर उड़कर आते हैं। दस सिर वाला रावण, कहां से दिखाया आपने? पता तो चल ही जाता है। उसके आप दस सिर दिखा देंगे, उसको अलाउद्दीन खिलजी का लुक दे देंगे, तो लोग हंसेंगे ही ना आप पर। ये अच्छे संकेत नहीं है। इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।'

मुकेश खन्ना ने सभी कैरेक्टर्स के लुक को कटघरे में डाल दिया. उन्होंने कहा कि हर एक भगवान का एक लुक है जो लोगों के जहन में कैद है. अगर आपने वही चेंज कर, तो आपने भले ही 400-500 या 900-1000 करोड़ फिल्म पर लगाए हों...आपकी फिल्म नहीं चलेगी, क्योंकि आप उनकी आस्था का फायदा उठा रहे हो। अगर आप ऐसे लुक से चैलेंज करते हो कि ये हमारा राम, रावण या हनुमान है तो लोग अपनी उस आस्था को वापस ले लेंगे फिर लोग आपको ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा। जैसे आजकल मारे जा रहे हैं, बिना फिल्म को देख बायकॉट किया जा रहा है, लेकिन फिर वही बात उठती है, सिर्फ हमारे धर्म पर ही क्यों?


यह भी पढ़ें- फिल्म 'आदिपुरुष' की खिल्ली उड़ती देख अजय देवगन की कंपनी ने झाड़ा पल्ला?