24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mukesh Khanna के महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर सेलेब्स का फूटा गुस्सा, कहा- ये मंदबुद्धि हैं

मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में महिलाओं के काम करने को लेकर मीटू से जोड़ दिया था। उनके इस बयान से सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। जिसपर सेलेब्स का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Nov 02, 2020

Divyanka Tripathi and Sona Mohapatra angry on Mukesh Khanna statement

Divyanka Tripathi and Sona Mohapatra angry on Mukesh Khanna statement

नई दिल्ली | टीवी के सीनियर एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) आए दिन किसी ना किसी को अपना निशाना बनाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने महिलाओं पर ऐसा बयान दिया था कि उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। मुकेश खन्ना ने महिलाओं के बाहर जाकर काम करने को मीटू मूवमेंट (MeToo movement) से जोड़ दिया था। सोशल मीडिया पर उनका बयान खूब ट्रेंड किया और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया। अब एक्टर के बयान पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और सोना मोहापात्रा का गुस्सा भी फूटा है।

गौरी से पहली मुलाकात में ही Shah Rukh Khan को हो गया था प्यार, इम्प्रेस करने के लिए अपनाई थी ऐसी अजीब तरकीब

दिव्यांका ने मुकेश खन्ना के बयान पर जताई नाराजगी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) जब भी बोलती हैं बहुत ही सच्चाई और बेबाकी से अपनी बात बोलती हैं। मुकेश खन्ना के बयान पर दिव्यांका ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ये कितने पुराने ख्यालों वाला है? ये बहुत शर्मनाक बात होती है जब सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं। औरतों के प्रति ये नजरिया शायद किसी पुरानी बुरी याद या कल का नतीजा हो सकता है। ऐसे बयान को लेकर एक यही बात सोच सकती हूं मैं। मुकेश जी के इस बयान की आदर के साथ मैं निंदा करती हूं। दिव्यांका के फैंस उनका इस स्टेटमेंट में उनका समर्थन कर रहे हैं।

सोना ने मुकेश खन्ना को बताया मंदबुद्धि

वहीं सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) ने मुकेश खन्ना के वीडियो (Mukesh Khanna video) पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा- हां इन महाशय के अनुसार जिन्हें इग्नोर करे देना चाहिए कोई भी पुरुष कभी घर में औरतों या बच्चों के साथ शोषण नहीं करते। ये मंदबुद्धि हैं। दुख इस बात का है कि हमारे आसपास ऐसी पुरानी सोच रखने वाले लोग बहुत हैं। हम योद्धाओं की लड़ाई जारी है। बदलाव धीमा है लेकिन हो रहा है।

औरतों के बाहर काम करने पर उठाया था सवाल

बता दें कि मुकेश खन्ना ने अपने यू ट्यूब पर वीडियो जारी करते हुए कहा था कि मर्द अलग होता है औरत अलग होती है। औरत की रचना अलग होती है और मर्द की अलग होती है। औरत का काम होता है घर संभालना, जो माफ करना मैं कभी-कभी बोल जाता हूं कि प्रॉब्लम कहां से शुरू हुई है। मी-टू की जब औरतों ने भी काम करना शुरू कर दिया। आज औरत मर्द के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं।