
एक्ट्रेस मुमताज बहुत कम मौकों पर कैमरे के सामने नजर आती हैं। वे पारिवारिक कारणों के चलते मीडिया के सामने बहुत कम रूबरू होती हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक समारोह में शिरकत की जहां उन्हें सम्मानित भी किया गया। एक्ट्रेस को (GIEBA) ग्लोबल आकॉनिक एंटरटेनमेंट एंड बिजनेस अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें ये अवॉर्ड फिल्मों में दिए गए खास योगदान की वजह से दिया गया था।
मीडिया से की मुमताज ने बात
अवॉर्ड शो में मुमताज मीडिया से रूबरू हुईं। इस दौरान अवॉर्ड पाकर एक्ट्रेस काफी खुश नजर आईं साथ ही मीडिया के कई सारे सवालों के जवाब भी दिए। हर्ष गुप्ता और सुमित कुमार सिंह की अगुआई में आयोजित किये गए इस अवार्ड के मौके पर कई सारे फिल्मी सितारों ने शिरकत की। मुमताज काफी समय बाद विदेश से भारत वापस लौटी हैं और फिल्मों में उनके कमबैक को लेकर भी काफी चर्चाएं देखने को मिलीं। एक्ट्रेस ने श्रीराम मंदिर निर्माण पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
श्रीराम मंदिर पर बोली एक्ट्रेस
GIEBA अवार्ड के मौके पर श्रीराम मंदिर के निमार्ण पर उन्होंने कहा कि- "मुझे उम्मीद है कि जो भी होगा अच्छा होगा और मुझे गर्व है कि मैं भारत में जन्मी हूं। मैं आज जो भी हूं भारत की जनता और उनके प्यार की वजह से हूं वरना मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंचती। मुझे भारत पर गर्व है।" इसके अलावा फिल्मों में वापसी करने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।
फिल्मों में वापसी का ये है प्लान
मुमताज ने कहा- “मुझे नहीं लगता कि ये सब कुछ करने से मुझे कुछ फायदा होगा। मुझे इसकी जरूरत हैं। हां, पैसे की जरूरत होगी तो आ जाऊंगी वापस। जो मैं रोल करना चाहूंगी वैसे बनते नही हैं और आजकल जैसी फिल्में बनती हैं मेरा उनसे कोई मेल नही हैं। अगर कोई स्टोरी मुझे मैच करे और मेरे पति मुझे परमिशन दें तो शायद मैं नजर आ सकती हूं। मैं हां भी नहीं बोल सकती और ना भी नहीं बोल सकती। कोई नहीं कह सकता कि किस्मत में क्या लिखा हैं।"
ये बॉलीवुड कलाकार रहे मौजूद
इस मौके पर बॉलीवुड के दिग्गज गायक उदित नारायण समेत मोना सिंह, देवेंदु भट्टाचार्य, सुनील पाल, पूजा गोर और कुमुद मिश्रा के अलावा पैरालंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट दीपा मालिक भी मौजूद रहे साथ ही इन्हें सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़ें:लक्षद्वीप के अपमान पर बोले अमिताभ बच्चन, सहवाग के पोस्ट पर दिया करारा जवाब
Published on:
09 Jan 2024 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
