जब बॉलीवुड में बैन हो गई थीं Mumtaz, बात तक नहीं किया करती थी बाकी एक्ट्रेसेस; Shammi Kapoor करना चाहते थे शादी
Published: Jul 31, 2022 04:33:32 pm
70 और 80 दशक की टॉप एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) के बारे में बताया जाता है कि उस दौरन की बेहद से एक्ट्रेसेस उनसे बात नहीं किया करती थीं। इतना ही नहीं एक वक्त ऐसा भी था उनको इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था।


जब बॉलीवुड में बैन हो गई थीं Mumtaz, बात तक नहीं किया करती थी बाकी एक्ट्रेसेस
70 और 80 दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) के बाद मुमताज (Mumtaz) ने अपने दौर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं मुमताज का नाम उस दौर की महंगी एक्ट्रेसेस में दर्ज है। खबरों की माने तो उस दौर में वो 2।5 लाख रुपये फीस लेती थीं। अपनी फिस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि 'मेरे किरदार काफी छोटा हुआ करते थे, कुछ रोमांटिक सीन्स या फिर गाने, लेकिन मुझे याद है कि मुझे उसके लिए भी 2।5 लाख रुपये मिलते थे, जो उस वक्त बड़ी कीमत होती थी'। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था।