जब Salman Khan ने Kiara Advani से कहा था 'बदल दो अपना नाम'
Birthday wishes to #FaceOfTheWeek #Mumtaz. Her portrayal of courtesan Chand who is brought in to take care of the mentally challenged son of a wealthy landlord in #Khilona (1970) was the role of a lifetime and she received various accolades for it. pic.twitter.com/tBXFZcNz5D
— NFAI (@NFAIOfficial) July 31, 2022
इतना ही नहीं एक समय ऐसा भी आया था जब मुमताज को बॉलीवुड में बैन तक कर दिया गया था, जिसके बारे में बात करते हुए एक बार जूनियर महमूद ने इंटरव्यू में बताया था कि 'उस वक्त किसी भी एक्टर और एक्ट्रेसेस को एक साल में केवल 6 फिल्में करने की इजाजत हुआ करती थी। ऐसे में जब मुमताज ने देव आनंद (Dev Anand) के साथ अपनी सातवीं फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' साइन की तो उन्हें बैन कर दिया गया और शूटिंग के लिए नेपाल न जाने दिए जाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन देव आनंद ने मुमताज को नेपाल बुलवा ही लिया था'। दोनों की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी।
Happy Birthday #Mumtaz 🎂
— [email protected] (@SAMTHEBESTEST_) July 31, 2022
The Only Actress in Bollywood History to have 8+ Releases in Single Year for 8 Consecutive Years (1965, 1966, 1967, 1968, 1969, 1970, 1971, 1972)
Numerous Hit Songs, Box Office Hits & Good films on her name during her golden period.#HappyBirthday pic.twitter.com/b58FA6J9kg
कहा जाता है कि मुमताज और शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) एक दूसरे से बहेद प्यार किया करते थे। इतना ही नहीं दोनों से शादी भी करना चाहते थे और प्रपोजल भी हो गया था, लेकिन शम्मी ने उनके सामने एक ऐसी शर्त रख दी थी, जिसकी वजह से मुमताज ने शादी से इनकार कर दिया। दरअसल, उन्होंने ये शर्त रखते हुए कहा था कि 'उस वक्त तक कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं करती थी। शादी के बाद करियर को अलविदा कहना होगा', लेकिन उस समय मुमताज का करियर भी पीक पर था और उन्होंने एक्टर की इस शर्त न मानते हुए इसके लिए मना कर दिया था।
Raj Khosla’s #DoRaaste (1969) proved as a turning point in the career of #FaceOfTheWeek #Mumtaz. She rose to stardom with the success of the film, her on-screen romance with #RajeshKhanna also became very popular, and the pair went on to give several successful films. pic.twitter.com/Ah0KXXF4uL
— NFAI (@NFAIOfficial) July 27, 2022
वैसे मुमताज ने अपने करियर में कई एक्टर्स के साथ काम किया, जिसमें से उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ पसंद की जाती थी। दोनों ने साथ में करीबन 8 फिल्मों में काम किया है और सभी की सभी फिल्में हिट रही थीं। ऐसा ही एक किस्सा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से जुड़ा है। बताया जाता है कि मुमताज ने अमिताभ के काम करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उस वक्त वो एक सक्सेसफुल और फेमस एक्टर नहीं थे, लेकिन बाद में साल 1973 में उन्होंने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'बंधते हाथ' में काम किया था। फिल्म को खूब पसंद किया गया था।