'हलाला, ट्रिपल तलाक और सर तन से जुदा पर क्या राय है?', Ratna Pathak के करवा चौथ वाले बयान पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस
Had some really special guests come over & surprise me on my birthday. Feel blessed 😇 It was a huge wave of emotion—from both sides, them & me🙏 pic.twitter.com/L87tNAI53y
— sonu sood (@SonuSood) July 31, 2022
उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि 'अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ (Singh Is KIng) में शूट और कॉमेडी से पहले वो सेट पर बैठकर रोया करते थे'। सोनू सूद ने अपनी मां को याद करते हुए बताया कि 'अपनी मां के निधन ने उनको पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था। ये फिल्म उनकी मां के निधन के एक साल बाद साल 2008, अगस्त में रिलीज हुई थी। फिल्म में सोनू सूद ने ‘ऑस्ट्रेलियाई अंडरवर्ल्ड के राजा’ के गैंगस्टर लखन ‘लकी सिंह’ की भूमिका निभाई थी। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ भी थे। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया में ‘सिंह इज किंग’ की शूटिंग के लिए गया'।
A night to remember! I still recollect the time when brands used to reject me for endorsements and flash forward to the time where I have shot more than 20 endorsements in a year!
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2022
Thank you so much @iaaindia for honoring me with Force Of The Year, this means a lot 🏆🏆 pic.twitter.com/PWO2BGnWak
सोनू ने आगे बताया कि ‘हर दिन, मैं बस एक कोने में बैठकर रोता था और फिर जाकर कॉमेडी करता था’। सोनू सूद की मां भी लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहती थी। सोनू सूद ने आगे कहा कि ‘हर 13 अक्टूबर को, मैं सब कुछ छोड़कर पंजाब वापस जाता हूं और लंगर खाता हूं और कॉलेज के छात्रों को उनकी शिक्षा में मदद करने के लिए एक ट्रस्ट बनाया है। इससे मुझे खुशी होती है लेकिन फिलहाल मां ने मेरे जीवन में जो खालीपन छोड़ा है वह बहुत बड़ा है और भरा नहीं जा सकता'। बता दों कि 13 अक्टूबर को उनकी मां का नींद में ही निधन हो गया था और 16 अक्टूबर को उनकी बहन की शादी थी।