scriptSherlyn Chopra Furious On Ratna Pathak's Karva Chauth Statement | 'हलाला, ट्रिपल तलाक और सर तन से जुदा पर क्या राय है?', Ratna Pathak के करवा चौथ वाले बयान पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस | Patrika News

'हलाला, ट्रिपल तलाक और सर तन से जुदा पर क्या राय है?', Ratna Pathak के करवा चौथ वाले बयान पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस

Published: Jul 31, 2022 01:00:40 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने हिंदू पर्व 'करवा चौथ' को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी उनसे कुछ सवाल किए हैं।

Ratna Pathak के करवा चौथ वाले बयान पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस
Ratna Pathak के करवा चौथ वाले बयान पर भड़कीं बॉलीवुड एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) ने हिंदू पर्व 'करवा चौथ' को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार उनकी आलोचना हो रही है। उनके इंटरव्यू की छोटी-छोटी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स भर-भर के उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसी बीच एक न्यूज एंकर ने भी उनका वीडियो शेयर करते किया था, जिसको रीट्वीट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने रत्ना पाठक से कुछ सवाल किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.