जिंदगी का आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने के नाम कर गए Mohammed Rafi, इन नगमों ने फैंस को बना दिया था दीवाना
Bollywood people are not ready to accept their mistakes instead they are blaming public for not watching their Wahiyat Ghatiya films. If they can’t accept their mistakes then they can’t improve and make good films. It means south will take over and Bollywood will be finished.
— KRK (@kamaalrkhan) July 29, 2022
इसके साथ ही KRK लिखते हैं 'अगर वो अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं कर सकते तो वे सुधार नहीं कर सकते और अच्छी फिल्में नहीं बना सकते। इसका मतलब है कि साउथ इंडस्ट्री बॉलीवुड पर भारी पड़ने वाली है'। इसके अलावा KRK ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें वो लिखते हैं 'फ्लॉप फिल्म के एक्टर/निर्देशक का बयान ये होना चाहिए कि प्यारे दर्शकों, हमें असल में इस बात का खेद है कि हम आपके लिए एक अच्छी फिल्म नहीं बना पाए, लेकिन हम गलतियों से सीखने का वादा करते हैं और भविष्य में अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश करते हैं, जो आपका मनोरंजन करेगी। इसके बजाय वे लोगों को मूर्ख कहते हैं'।
This should be the statement of flop film’s actor/Director.
— KRK (@kamaalrkhan) July 29, 2022
Dear people, we are really sorry that we are not able to make a good film for you. But We promise to learn from the mistakes and try to make good film in future, which will entertain you.
Instead they call people idiots.
वहीं KRK के इस ये ट्वीट्स तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर काफी लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर लिखता है 'दरअसल मुझे हैरानी हो रही है कि ये लोग कह रहे हैं कि तुम्हें थिएटर जाना चाहिए। फिल्म देखनी चाहिए और तय करना चाहिए। इन्हें लगता है जनता मूर्ख है'। एक और यूजर लिखता है 'बॉलीवुड लिखने की बजाय तुम सीधा संजय दत्त क्यों नहीं लिख देते। साउथ की फिल्म हाल ही में बेहतरीन फिल्मों के साथ अच्छा कारोबार कर रही है, लेकिन ये हावी नहीं हो सकती, क्योंकि बाहुबली, आरआरआर, KGF जैसी हिट फिल्में ज्यादा ड्रमेटिक और लॉजिक से परे हैं, जिन्हें दर्शक जल्द ही रिजेक्ट करने वाले हैं'।