scriptMohammed Rafi Death Anniversary Know About Some Facts His Life And Career | जिंदगी का आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने के नाम कर गए Mohammed Rafi, इन नगमों ने फैंस को बना दिया था दीवाना | Patrika News

जिंदगी का आखिरी दिन भी अपने आखिरी गाने के नाम कर गए Mohammed Rafi, इन नगमों ने फैंस को बना दिया था दीवाना

Published: Jul 31, 2022 10:50:58 am

Submitted by:

Vandana Saini

Mohmmad Rafi Death Anniversary : आज बॉलीवुड को अनगिनत बेहतरीन गानें देने वाले मशहूर और दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि है। कहा जाता है कि रफी अपनी जिंदगी का आखिर समय भी अपने गाने को दे गए थे।

Mohmmad Rafi Death Anniversary
Mohmmad Rafi Death Anniversary
'क्या हुआ तेरा वादा', 'ये दुनिया ये महफिल', 'तेरी बिंदिया रे', 'ये चांद सा रोशन चेहरा' और 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' जैसे न जाने कितने और अनगिनत बेहतरीन गानें बॉलीवुड और संगीत प्रेमियों को देने वाले मशहूर और दिग्गज सिंगर मोहम्मद रफी (Mohmmad Rafi) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज भी उनकी यादों को ताजा रखे हुए हैं। उनके ऐसे कई गाने हैं, जो आज भी सफर में, अकेलेपन में, पार्टियों और महफिलों में लोगों के साथी बने हुए हैं। आज भी जब उनके इन गानों को सुनते हैं तो उनके मुंह से एक ही बात निकलती है 'वहा!.. एक आवाज है, क्या बोल हैं'।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.