जब शशि कपूर से नाराज होकर मुमताज ने दे दिया था चैलेंज, बाद में शशि कपूर को करना पड़ा ये काम
नई दिल्लीPublished: Jan 08, 2022 01:04:32 am
मुमताज (Mumtaz) ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक वक्त आ गया था कि इंडस्ट्री का हर बड़ा स्टार उनके साथ काम करना चाहता था।


MUMTAZ
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मुमताज (Mumtaz) का भी एक दौर हआ करता था। वे जिस भी फिल्म में काम करती थी उसके फ्लॉप होने के चांसेज कम हो जाते थे और उसपर अगर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उनके साथ हो तो फिर तो सवाल ही नहीं उठता। मुमताज (Mumtaz) ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के साथ एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक वक्त आ गया था कि इंडस्ट्री का हर बड़ा स्टार उनके साथ काम करना चाहता था और इसी लिस्ट में नाम आता है शशि कपूर (Shashi Kapoor) का जिनकी एक वक्त में बस चाहत ही रह गई मुमताज (Mumtaz) के साथ काम करना।