29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुमताज ने इस वजह से ठुकरा दिया था शम्मी कपूर से शादी का प्रपोजल, एक्टर के बेटे ने बताया सच

मुमताज ने काफी महनत कर अपना फिल्मी करियर बनायी थी। जब वह अपने करियर की ऊंचाईयों पर थीं तो शम्मी कपूर चाहते थे कि उन्हें उनके बच्चों के लिए मां मिल जाए। इसी कारण शम्मी ने मुमताज को शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन मुमताज ने अपने करियर के कारण शादी का प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 28, 2022

Mumtaz Had Turned Down Shammi Kapoor's Marriage Proposal

Mumtaz Had Turned Down Shammi Kapoor's Marriage Proposal

बॉलीवुड के वेटेरन सुपरस्टार अभिनेता शम्मी कपूर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। बात उनकी अफेयर की हो या उऩकी लव लाइफ की हर कुछ अक्सर चर्चा में बना रहता था। नूतन के साथ उनका रिश्ता हो या दूसरी पत्नी नीला देवी से शादी। उनका जीवन सरप्राइजेज से भरा हुआ रहा है। उनकी फिल्मों की तरह ही उनका जीवन भी फैंस के सामने खुली किताब की तरह है।

हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के दौरान शम्मी और गीता बाली के बेटे आदित्य राज कपूर ने पिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की हैं। उन्होंने बताया कि शम्मी कपूर के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी थी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की लव स्टोरी के बारे में उन्हें देव आनंद साहब से पता चला था।

बता दे कि जब उनसे नूतन के साथ शम्मी कपूर के रिश्ते पर पूछा गया तो उन्होने कहा कि- वह इस बारे में भी जानते हैं। लेकिन आदित्य ने ये कहकर बात को खत्म कर दिया कि ये सब उनकी मां से शादी करने के पहले की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों ही उस वक्त काफी छोटे थे।

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने ‘खइके पान बनारसवाला’ गाने के लिए बेटे Abhishek के डांस स्टेप किये थे कॉपी, जाने क्या कहा

आपको बता दे कि आदित्य की मां गीता बाली की मौत के बाद मुमताज के साथ रिश्ते पर कहा कि- उस समय दोनो अपनी जगह पर बिलकुल सहीं थे। मेरे पिता को ऐसा लगता था कि उनके बच्चों को मां की जरुरत हैं। और बात रही मुमताज की तो वह भी अपनी जगह बिलकुल सही थी। वह अपने करियर के उस पराव पर थी जहां से वह पिछे नहीं आना चाहती थी।