8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘युसुफ साहब मर गए तो मैं भी मर जाऊंगी’- जब सायरा बानो ने मुमताज को बताया था अपना हाल

सायरा बानो ने एक बार मुमताज से कहा था कि अगर युसुफ साहब मर गए तो मैं भी मर जाऊंगी। सायरा बानो से जुड़ी इस बात का खुलासा मुमताज ने इंटरव्यू में किया था।

2 min read
Google source verification
Mumtaz reveals Saira Banu told her if Dilip Kumar die i will also die

Saira Banu and Dilip Kumar

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) कई हिट फिल्मों में भी नजर आई थीं। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फैन थीं और एक्टर से वह इस कदर प्यार करती थीं कि उन्होंने दिलीप कुमार से शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कहने का फैसला कर लिया था। सायरा बानो ने एक बार मुमताज (Mumtaz) को अपना हाल बताते हुए कहा था कि अगर युसुफ साहब मर गए तो मैं भी मर जाऊंगी। मुमताज ने इस बात का खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया था।

साहब मर जाएंगे तो मैं भी मर जाऊंगी

मुमताज को इस बात से गहरा झटका लगा कि उनके को-स्टार दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं। दिलीप कुमार के साथ शूटिंग के वक्त की हसीन यादों को याद करते हुए मुमताज को वो बातें भी याद आ गईं जो सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए कही थीं। मुमताज ने बताया था कि “सायरा जी ने पूरी जिंदगी अपने पति दिलीप कुमार के नाम कर दी। वह उनका बिल्कुल मां की तरह ख्याल रखती थीं। उनकी सेवा में वो अपने आप को बिल्कुल भूल गई थीं। उन्होंने हमसे कहा था, ‘युसुफ साहब मर जाएंगे तो मैं भी मर जाऊंगी, क्या करूंगी मैं उनके बाद।

आज भी एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले चलते हैं

बता दें कि मुमताज ने बताया था कि“जब मैं दिलीप साहब से मिलने गई थी तो चाय के साथ उन्होंने स्वादिष्ट खाने भी परोसे थे। दिलीप साहब ड्राइंग रूम में आए और सायरा जी ने ‘राम और श्याम’ चला दी। सायरा बानो ने दिलीप साहब से कहा, ‘देखिए आपकी एक्ट्रेस आई हैं आपसे मिलने।’ जो खाना सायरा जी ने हमें परोसा था, वह वाकई में बहुत स्वादिष्ट था और दिलीप साहब भी खाने को देखकर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे।

यह भी पढ़ें: जब पाकिस्तान में चोरी छिपे देखी जाती थी श्रीदेवी की फिल्में, पकड़े जाने पर मिलती थी ये सजा

आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने इसी साल 7 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। दिलीप कुमार के निधन के बाद अपनी सालगिरह के मौके पर सायरा बानो ने उन्हें एक लेख के जरिए याद किया। अपने लेख में सायरा बानो ने कहा था कि हम आज भी ख्यालों में एक-दूसरे के साथ हाथ में हाथ डाले चलते हैं।