
फिल्म मुज्या का हिंदी रिव्यू
Munjya Twitter Review In Hindi: फिल्म 'मुंज्या' का जितना अलग नाम है उतनी अलग इस फिल्म की कहानी है। 'मुंज्या' को बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार 7 जून को रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म ओपनिंग पर कैसा कमाल दिखा रही है। क्या दर्शकों को ये पसंद आ रही है या नहीं? जनता ने पहले दिन का पहला शो देखकर ट्विटर पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइये जानते हैं कि ये हॉरर फिल्म थिएटर पर देखने लायक है या नहीं....
एक यूजर ने फिल्म 'मुंज्या’ को देखकर लिखा, "ये फिल्म एक बेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म है।' दूसरे ने लिखा, "इसमें मेकर्स ने शानदार काम किया है फिल्म कास्ट और उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ है।" तीसरे ने लिखा, इस फिल्म को परिवार के साथ भी देखा जा सकता है। इसमें ये एक इमोशनल स्टोरी भी है।" कई यूजर्स ने फिल्म की कहानी काफी जबरदस्त बताई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की फिल्म 'मुंज्या' ज्यादातर दर्शकों को पसंद आ रही है।
फिल्म 'मुंज्या' की कहानी एक बच्चे मुंज्या के इर्द-गिर्द दिखाई गई है। वो बच्चा अपने से बड़ी लड़की से प्यार करता है। जब उसकी मां को यह बात पता चलती है तो वो उसका मुंडन करा देती है। फिर भी उस बच्चे के अंदर लड़की के प्रति प्रेम कम नहीं होता। वो गांव के पास में ही एक जंगल चेतुक वाड़ी मे जाकर काला जादू करने लगता है। वो अपने साथ अपनी बहन को भी ले जाता है और काला जादू करने के दौरान वो धोखे से अपनी बहन की बलि देना चाहता है। बहन के साथ छीना-झपटी में उसे चोट लग जाती है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। मौत के बाद वो ब्रह्मराक्षस का रूप ले लेता है।
Published on:
07 Jun 2024 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
