scriptOTT से पहले टीवी पर आ रही है ‘मुंज्या’, इस दिन फैमिली के साथ इंजॉय कर पाएंगे सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी | Munjya Tv Premiere Date Sharvari Wagh Horror Comedy To Release on this Channel Before OTT Release | Patrika News
बॉलीवुड

OTT से पहले टीवी पर आ रही है ‘मुंज्या’, इस दिन फैमिली के साथ इंजॉय कर पाएंगे सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी

Munjya Tv Premiere Date: सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी मूवी मुंज्या ओटीटी से पहले टीवी पर आने वाली है, यहां जानिए कब और कहां इसे आप टीवी पर देख पाएंगे।

मुंबईAug 08, 2024 / 12:07 pm

Jaiprakash Gupta

Munjya Tv Premiere Date Sharvari Wagh Horror Comedy To Release on this Channel Before OTT Release
Munjya Tv Premiere Date: आदित्य सरपोतदार की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मुंज्या’ इस साल की बेस्ट हॉरर-कॉमेडी मूवी है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 115 करोड़ रुपये कमाए थे।

मुंज्या की स्टारकास्ट

munjya tv release date
फिल्म में साउथ स्टार सत्यराज, शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह जैसे स्टार्स हैं। ये मूवी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। पहले ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। मगर उसकी ओटीटी रिलीज से पहले इसे टीवी पर रिलीज किया जा रहा है। इसकी रिलीज डेट कन्फर्म हो गई है।
यह भी पढ़ें

Munjya Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ का लोगों पर चढ़ा जादू

‘मुंज्या’ (Munjya) को अगस्त में Disney+ Hotstar पर रिलीज किया जाना था। मगर अभी तक डेट फाइनल नहीं हुई है। मगर इसके ओटोटी पर आने से पहले ही इसके वर्ल्ड टीवी प्रीमियर की डेट आ गई है। इस मूवी को स्टार गोल्ड चैनल पर रिलीज किया जा रहा है।

मुंज्या कब टीवी पर रिलीज होगी?

Munjya Tv Premiere Date
थिएटर में धमाका करने के बाद ‘मुंज्या’ अब टीवी पर धमाल मचाने आ रही है। इसे 24 अगस्त को स्टार गोल्ड (Star Gold) चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसे आप अपनी फैमिली के साथ टीवी पर इंजॉय कर सकते हैं। फिल्म को देखने के 5 कारण हमने आपको बताए थे, यहां क्लिक कर उन्हें आप पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Munjya Release Date: मलाइका अरोड़ा उर्फ ‘मुन्नी’ की तलाश में निकला नया प्राणी ‘मुंज्या’, CGI दिखाने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

क्या है मुंज्या की कहानी?

फिल्म की कहानी एक ब्रह्मराक्षस पर आधारित है। जिसका प्यार अधूरा रह जाता है। वही ‘मुंज्या’ बनकर अभय वर्मा (बिट्टू) और शरवरी वाघ (बेला) को परेशान करता है। उसे उसका प्यार मिलता है या नहीं ये देखना काफी मजेदार है।

आदित्य सरपोतदार मूवी की सफलता से हैं बहुत खुश

इस फिल्म की सफलता के बाद आदित्य सरपोतदार ने एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में खुलकर बातें की थी। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- “जिस समय मैंने मूवी का ऑडिशन दिया था, उस समय, मुझे पता था कि ये एक खूबसूरत फिल्म होने वाली है। उस समय, मैंने सोचा था कि चाहे मैं इसका हिस्सा बनूं या नहीं, फिल्म हिंदी सिनेमा को बहुत प्रोत्साहन देने वाली है। इस शैली को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया है। मुझे खुशी है कि मैंने मुंज्या के साथ अपनी थिएट्रिकल जर्नी शुरू की।”

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / OTT से पहले टीवी पर आ रही है ‘मुंज्या’, इस दिन फैमिली के साथ इंजॉय कर पाएंगे सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी

ट्रेंडिंग वीडियो