7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मर्डर’ के हिट होने के बाद रोती थीं मल्लिका शेरावत, बोलीं- बड़े स्टार्स करते थे ऐसी हरकत और महेश भट्ट…

Mallika Sherawat: एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने मर्डर फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने बड़े स्टार्स और महेश भट्ट के बारे में बात की है।

3 min read
Google source verification
Murder Actress Mallika Sherawat Reveals Crying After Top Actors Shamed Her for Movie

Murder Actress Mallika Sherawat: 2004 आई सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर के चर्चे हर किसी ने सुने हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि क्यों मर्डर के हिट होने के बाद वो रोती थीं। बड़े स्टार्स ने उनके साथ कैसी हरकते कीं और महेश भट्ट का इसमें क्या रोल था।

मर्डर ने दिया फेम और मनी

murder___2004.jpg

दरअसल, मल्लिका शेरावत फेमस इंफ्लूएंसर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में गई थीं। यहां उन्होंने फिल्म मर्डर और उसका उनके जीवन पर हुए असर के बारे में बाते कीं। मल्लिका ने खुलासा किया- "मर्डर ने मुझे स्टारडम दिया, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसने मुझे आर्थिक स्वतंत्रता दी।" "मेरे लिए अवॉर्ड जीतना कभी लक्ष्य नहीं था। जो मायने रखता था, वो था अपनी शर्तों पर जीवन जीना और निर्णय लेना, चाहे वे सही हों या गलत। फेम तो बस एक बायप्रोडक्ट है।"

यह भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुईं मल्लिका शेरावत, वीडियो वायरल

मल्लिका ने ये भी स्वीकार किया कि 2004 में संस्कृति ‘मर्डर’ जैसी फिल्म या उनके जैसी अभिनेत्री के लिए तैयार नहीं थी। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपने साथियों (स्टार्स) से किस तरह की कठोर आलोचना का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: TMKOC: टप्पू के साथ जुड़ा था बबीता जी नाम, डेटिंग रूमर्स पर राज अनादकट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं मुनमुन…

क्या कहते थे टॉप के एक्टर्स

एक्ट्रेस ने कहा-"बॉलीवुड में कुछ बड़ी अभिनेत्रियां हैं, जिनका नाम मैं नहीं लूंगी, लेकिन वे मेरे सामने हीन भावना से पेश आती थीं।" इस बारे में उन्होंने अपने गुरु महेश भट्ट से बात की। उन्होंने कहा-"मैं रोते हुए उनके पास गई, और उन्होंने मुझसे कहा, 'बॉलीवुड में इतनी सारी फूहड़ लड़कियां हैं, एक और कोई मायने नहीं रखती।' बहुत सारी फूहड़-शर्मनाक बातें की गईं। वे (टॉप स्टार्स) मुझे मेरे द्वारा किए गए बोल्ड दृश्यों के लिए शर्मिंदा करना चाहते थे।"

यह भी पढ़ें:Emraan Hashmi के साथ मल्लिका ने लव सीन करने से कर दिया था मना, भड़क गए थे प्रोड्यूसर, कहा-‘तुम..’

क्यों हिट हुई मर्डर मूवी

मल्लिका ने ये बताते हुए निष्कर्ष निकाला कि मर्डर दर्शकों, खासकर महिलाओं को क्यों पसंद आई। "कोई फिल्म सिर्फ स्किन-शो की वजह से बड़ी हिट नहीं बन जाती। महिलाएं कहानी से जुड़ती हैं, खासकर एक विवाहित महिला का अकेलापन। यही वजह है कि मर्डर आज भी एक स्थायी क्लासिक है।"