7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Emraan Hashmi के साथ मल्लिका ने लव सीन करने से कर दिया था मना, भड़क गए थे प्रोड्यूसर, कहा-‘तुम..’

Emraan Hashmi: 2004 आई सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर के चर्चे हर किसी ने सुने हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने बताया कि एक सीन करने से एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया था, जिससे प्रोड्यूसर का पारा हाई हो गया था।

2 min read
Google source verification
Murder Movie

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत

Emraan Hashmi: 2004 आई सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर के चर्चे हर किसी ने सुने हैं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने बताया कि एक सीन करने से एक्ट्रेस ने इंकार कर दिया था, जिससे प्रोड्यूसर का पारा हाई हो गया था।

फिल्म ‘मर्डर’ (Murder) के गाने और कुछ लव सीन्स की चर्चा उन दिनों बहुत थी। इसका गाना भीगे होंठ तेरे काफी पसंद किया गया। बाद में जब ये मूवी सीडी के जरिये लोगों तक पहुंची तो इसकी बाते हैं हर गली हर चौराहे पर होने लगी।


इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने इसमें लीड रोल प्ले किया था। फिल्म के डायरेक्टर तो अनुराग बासू थे मगर सेट पर प्रोड्यूसर भी मौजूद रहते थे। ऐसे ही एक दिन एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर के बीच बहस हो गई।
यह भी पढ़ें: 80’s का खूंखार स्टार था बड़ा बेशर्म, सबके सामने बदल लेता था कपड़े, नाम सुनते ही रोने लगती थी एक्ट्रेस


दरअसल, एक लव मेकिंग सीन फिल्माया जाना था इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच। इसके बारे में मल्लिका को पहले से पता था, लेकिन शूटिंग के वक्त वो घबरा गईं और सीन करने से मना कर दिया। इस पर प्रोड्यूसर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) उन पर भड़क गए।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की फिल्म का बढ़ गया था बजट, प्रोड्यूसर ने दोस्त से मांगा उधार तो मिली फटकार, हुई थी ब्लॉकबस्टर

उन्होंने एक्ट्रेस को तुच्छ मानसिकता वाला बता दिया। सेट बन चुका था, विदेश की लोकेशन पर लाखों रुपये खर्च हुए थे। इसलिए उसी दिन शूटिंग करनी जरूरी थी। उसके लिए एक बॉडी डबल को बुलाया गया तब जाकर वो हाफ न्यूड सीन शूट हो सका। फिल्म रिलीज होने के बाद मल्लिका ने भी खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा था कि उनके संस्कार में नहीं था कि वो ऐसे सीन फिल्माएं।