27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

300 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी फ़िल्म नामुमकिन तेरे बिन जीना…..

300 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म नामुमकिन तेरे बिन जीना.....

less than 1 minute read
Google source verification
300 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी फ़िल्म नामुमकिन तेरे बिन जीना.....

300 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी फ़िल्म नामुमकिन तेरे बिन जीना.....

निर्देशक हिदायत खान, निर्माता पंकज बाचीस, आर पी सिंह, शबराज खान और फिल्म वितरक शमशाद पठान प्रस्तुति फिल्म नामुमकिन तेरे बिन जीना 13 नवंबर को पूरे देश में एक साथ 300 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म वितरक शमशाद पठान के अनुसार दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को दीपावली पर रिलीज किया जा रहा है। जिसकी तैयारी उत्साह के साथ चल रही है।

निर्देशक हिदायत खान ने बताया कि फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है। इसमें युवाओं के साथ सभी दर्शको के मनोरंजन का ख्याल रखा गया है। यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन और रोमांस से भरपूर होगी। फिल्म का निर्माण जैद कारपोरेशन कंपनी व तृशा राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। फिल्म को पूरे भारतवर्ष के 300 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में मुख्य कलाकार अनमोल चोपड़ा, क्रिस्टीना बीजू, रेहाना खान, अभिषेक मंडोला, सारिका खान व सहयोगी कलाकार स्वाति चौहान, स्नेहा शर्मा व प्रिंसी बीजू व सलमान है। जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्म को संवारा है।