
nargis fakhri never felt the need shout about my work from the rooftop
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नरगिस फाखरी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उन्हें लंबे समय से किसी भी फिल्म में नहीं देखा गया हैं। एक्ट्रेस खुद में रहना ज्यादा पंसद करती हैं। एक्ट्रेस का नाम कभी- भी किसी कंट्रोवर्सी में भी नहीं आया हैं। अभिनेत्री ने कई फिल्मों में काम किया हैं लेकिन वह अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बहुत ज्यादा बात नहीं करती हैं।
नरगिस फाखरी बाॅलीवुड को लेकर कहती हैं कि- मुझे हरमेशा खुद के लिए काम करना पंसद हैं। लेकिन उन्हें लगता है कि अब उन्हें वह सब करना होगा, खासकर जब उद्योग लगातार बदल रहा हो। नरगिस फाखरी कहता हैं कि मुझे एहसास है कि मैं बहुत बड़ी ***** थी। मैने कभी अपने काम को लेकर बात नहीं की। हर किसी के पीछे वास्तव में एक बड़ी टीम होती है, एक पीआर मशीन। लोगों ने मुझे पुश दिया, मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत शर्मिली थी।
नरगिस फाखरी कहती हैं कि भारत में हॉलीवुड की फिल्मों में काम करना काफी बड़ी बात होती हैं। बता दे कि साल 2015 में फाखरी ने भी फिल्म स्पाई में अभिनय किया था। जिसमें मेलिसा मैक्कार्थी और जूड लॉ जैसे कलाकार थे। हालांकि, उन्होंने फिर से इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की।
नरगिस आगे कहती हैं कि- यह ए-लिस्ट अभिनेताओं के साथ वास्तव में एक बड़ी फिल्म थी, इसमें एक बड़ा रेड कार्पेट इवेंट था, मुझे एमटीवी मूवी अवार्ड्स के लिए भी नामांकित किया गया था। यह छोटी बात नहीं हैं यह बहुत बड़ी बात हैं लेकिन मैने कभी इन सभी चीजों के बारें में बात नही की। मुझे लगता हैं मुझे इन चीजों के बारें में अब बात करनी चाहिए। यहां बता दें कि नरगिस फाखरी बीते कुछ सालों से हिंदी फिल्मों से गायब हैं। लेकिन उन्होंने फिल्म 'रॉकस्टार' के साथ बॉलीवुड में एक धमाकेदार एंट्री की थी।
Updated on:
18 May 2022 02:51 pm
Published on:
18 May 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
