
Nargis Fakhri
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का कई लोगों का सपना होता है। बहुत सारे लोग आंखों में सपने लिए मुंबई नगरी में आते हैं लेकिन कुछ ही कामयाबी मिल पाती है। हालांकि, चकाचौंध की इस दुनिया के पीछे एक काली सच्चाई भी है, जिसे कई बार एक्ट्रेसेस उजागर कर चुकी हैं। कई अभिनेत्रियों ने बताया कि ऑडिशन के दौरान या शूटिंग के दौरान उनका शोषण किया जाता था। अब एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने भी अपना दर्द बयां किया है।
नरगिस फाखरी ने फिल्म 'रॉकस्टार’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, नरगिस की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया। फैंस को लगा कि अब वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी। खुद नरगिस ने भी यही सोचा था। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। ऐसे में अब उन्होंने पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत में अपने करियर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि न्यूड पोज़ न देने और डायरेक्टर के साथ न सोने के कारण उन्हें कई प्रोजेक्ट्स गवां दिए।
वह कहती हैं, ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज़ दे दूं या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं। मैंने कई प्रोजेक्ट्स गवां दिए क्योंकि मैंने कुछ चीजें करने से मना कर दिया था। यह दिल तोड़ने वाला है। मैं उस जगह टिके रहने के कोशिश कर रही हूं जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं।'
नरगिस आगे कहती हैं, 'इस वजह से मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए। बहुत बुरा लगता है। मुझे इससे काफी दुख हुआ लेकिन मैं खुद से ये कहती रही कि जो लोग अपने मूल्यों पर टिकेंगे उन्हीं की जीत होती है। मैं खुद के प्रति ईमानदार रही। ऐसे में किसी को भी मुझे किसी चीज के लिए मनाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए नैतिक मूलियों से ज्यादा कुछ नहीं है।' इसके साथ ही, नरगिस ने बताया कि वह बॉलीवुड में खुश हैं। क्योंकि वे इंटिमेट सीन्स नहीं करते। नरगिस ने कहा, 'मॉडलिंग के दिनों में कई बार मुझसे टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया लेकिन मैं इन सब में सहज नहीं हूं।'
Published on:
06 Aug 2021 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
