28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्लिनिक में घूस कर नसीरुद्दीन शाह की बेटी ने किया मारपीट! वीडियो आया सामने

नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा पर मारपीट का आरोप बिल्लियों संग पशुचिकित्सा क्लिनिक पहुंची थीं हीबा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jan 26, 2020

heebashah.jpg

नई दिल्ली। नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा (Naseeruddin Shah's daughter Heeba) विवादों में फंस चुकी हैं।हीबा ( Heeba) पर आरोप लगा है कि वे मुंबई के वर्सोवा में स्थित एक पशुचिकित्सा क्लिनिक में मारपीट किया है। दरअसल, 16 जनवरी को हीबा की दोस्त सुप्रिया शर्मा ने अपनी दो बिल्लियों की नसबंदी कराने के लिए क्लिनिक में स्लॉट बुक किए थे लेकिन किसी कारण बस वो वहां नहीं जा सकी। जिसके बाद उन्होंने हीबा को जाने के लिए कहा। जब हीबा बिल्लियों संग वहां पहुंची थीं तो वहां की डॉक्टर ने कुछ वजहों से नसबंदी नहीं कर सकी। जिसके बाद हीबा की दो महिला कर्मचारियों संग झड़प हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आ चुका है। इस वायरल वीडियो में हीबा को हाथापाई करते देखा जा सकता है। 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप में मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ने हीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।