नई दिल्लीPublished: Sep 02, 2021 11:34:51 am
Shweta Dhobhal
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में नसीरुद्दीन शाह हिंदुस्तान में रह रहे मुसलमानों पर गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपनी चिंता भी जाहिर की है।
नई दिल्ली। तालिबान अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका है। काबुल के हालत पूरी दुनिया देख ही रही है। आज ये मुद्दा पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन चुका है। आम से लेकर कई बड़ी हस्तियां इस मुद्दे पर अपना पक्ष खुलकर रख रही हैं। वैसे अक्सर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए दिखाई देते हैं। वह इंडस्ट्री की उन हस्तियों में से एक हैं। जो अपनी बातों को खुलकर बोलते और कहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दरअसल, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है। वीडियो में नसीरुद्दीन शाह तालिबान को सपोर्ट कर रहे हिंदुस्तानी मुसलमानों को जमकर फटकार लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।