28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meezaan Jaffrey ने गाया ‘भीगी-भीगी रातों में’ तो अमिताभ बच्चन की नातिन Navya दे बैठीं अपना दिल

मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) का गाना ‘भीगी भीगी रातों में’ गाते दिख रहे हैं

2 min read
Google source verification
navya_naveli.jpg

Navya Naveli Meezaan Jaffrey

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दिनों में बॉलीवुड स्टार्स घर पर अपना वक्त बिता रहे हैं। लेकिन इस वक्त का वह भरपूर फायदा उठाते हुए कुछ न कुछ नया सीख रहे हैं। कोई खाना बना रहा है तो कोई घर की साफ-सफाई में लगा हुआ है। वहीं कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने फैंस को अपना नया टैलेंट दिखा रहे हैं। इसके अलावा इन दिनों स्टार्स किड्स भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। एक्टर जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) भी उन्हीं में से एक हैं। मिजान जाफरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसपर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की लाडली नातिन नव्या नवेली (Navya Naveli) अपना दिल हार बैठीं।

दरअसल, मिजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) का गाना ‘भीगी भीगी रातों में’ गाते दिख रहे हैं, गाने के साथ वो गिटार भी बजा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मिजान ने कैप्शन में लिखा है, 'यह मेरा लेट नाइट क्वारंटाइन रूटीन है। हर शुक्रवार मैं आपके साथ ऐसे ही एक वीडियो शेयर करूंगा। अगर आप अपनी पसंद का गाना सुनना चाहते हैं तो कॉमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। यह मेरा फेवरेट गाना है, भीगी भीगी रातों में, जिसे अदनान सामी ने गाया है।'

मिजान जावेरी की आवाज में ‘भीगी भीगी रातों में’ गाना सुन अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने कमेंट कर ब्लैक हार्ट वाली इमोजी बनाकर अपना रिएक्शन दिया। आपको बता दें कि पिछले दिनों ये खबरें उड़ रही थी कि नव्या नवेली और मिजान जावेरी एक-दूसरे को डेट कर रही हैं। लेकिन एक इंटरव्यू में मिजान ने इन खबरों का खंडन कर दिया था। उन्होंने रिलेशनशिप की खबरों को अफवाह बताया था। साथ ही मिजान ने कहा था कि हम केवल दोस्त हैं। वहीं नव्या की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन हों या अभिषेक बच्चन सभी उनसे जुड़ी अपडेट अपने सोशल अकाउंट से देते रहते हैं। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने नव्या की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह अपने ग्रेजुएट होने की होने की खुशी घर पर ही बना रही थीं।