नई दिल्लीPublished: Mar 18, 2021 08:51:22 am
Shweta Dhobhal
उत्तराखंड के नए सीएम बने तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के कपड़ों पर कमेंट किया है। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं। सीएम ने कहा कि 'घुटने से फटी जीन्स पहनकर लड़कियां समाज को क्या संदेश दे रही हैं?' जिस पर दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का रिएक्शन सामने आया है। जो काफी वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्रा सिंह रावत इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में अब तीरथ सिंह रावत ने नए मुख्यमंत्री के रूप में कुर्सी को संभाला है। जब से वह त्रिवेंद्री सिंह रावत की जगह पर आए हैं। तीरथ सिंह रावत तभी से ही लाइम लाइट में बने हुए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री बनते ही वह अपने बयानों की वजह से भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस पहनने पर बयान दिया था। जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के इस बयान पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली का भी रिएख्शन सामने आया है। जिसके बाद से यह मुद्दा और पर सुर्खियां बंटोरते हुए दिखाई दे रहा है।