8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक मंदी से नहीं डरते हैं सैफ अली खान! कहा- ‘हम पर कोई असर नहीं होगा’

इन दिनों सैफ अली खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसके बाद बवाल मच गया है। लोग फिल्म में रावण के लुक को देख हैरान हैं और इसकी तुलना खिलजी से कर रहे हैं। इसकी खूब आलोचना हो रही है। अब सैफ अली खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Oct 05, 2022

nawab saif ali khan says there is no effect of economic slowdown on us know why

nawab saif ali khan says there is no effect of economic slowdown on us know why

लंबे समय से मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे, लेकिन टीजर रिलीज होने के बाद से ये क्रेज फीका पड़ते नजर आ रहा है। फिल्म में रावण के लुक को देख लोग बौखला गए हैं। इसके साथ ही बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद फिल्म के VFX ने लोगों को निराश किया है। इसके साथ ही फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को लेकर भी सैफ अली खान सुर्खियां बटोर रहे हैं।

सैफ अली खान की ‘विक्रम वेधा’ भी थिएटर में आ चुकी है और दर्शकों को ये पसंद भी आ रही है। फिल्म ले ही सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हो, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट इसके प्रमोशन में अभी भी लगी हुई है।

सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोरोना वायरस काल को लेकर बात की है। उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान को रावण बना देख चढ़ा मुकेश खन्ना का पारा

एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने कहा कि , ‘मुझे नहीं लगता कि महामारी के बाद मेरे लिए कुछ भी बदला है, यहां तक कि महामारी भी मेरे लिए आंख खोलने वाली नहीं थी, लेकिन मुझे दो तरह के लोग मिले, कुछ लोग जो खुद के साथ ठीक हैं, उनके जीवन और घरों और किताबों और संगीत और लॉकडाउन और सब कुछ, फिर वहां जहां लोग नहीं थे, शायद जो अधिक बाहरी जीवन जीते थे। मुझे नहीं पता लेकिन यह एक अर्थ में आंखें खोलने वाला नहीं था, लेकिन यही लाइफ है। परिवार के साथ समय बिताना और सब कुछ, ये सब मेरे लिए पहले की तरह की था।’

उन्होंने आगे कहा, “जब फीस की बात आती है, तो मेरे मैनेजर का कहना है कि हम पर मंदी का असर नहीं होगा क्योंकि हम वैसे भी बहुत अधिक फीस नहीं लेते हैं।”

ये फिल्म साउथ की एक ब्लॉबस्टर फिल्म 'विक्रम वेधा' का ही हिंदी रीमेक है, साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आर माधवन (R Madhwan) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) ने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं इसकी हिंदी रीमेक को निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म की कहानी को हू ब हू पर्दे पर दिखाया गया है।

फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। एक्शन से भरपुर ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है। 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) भी नजर आ रही हैं, जो एक वकील के किरदार में हैं और साथ ही सैफ अली खान की पत्नी का किरदार भी निभा रही हैं।

फिल्म की कहानी पुरानी 'विक्रम-बेताल' कहानी से इंस्पायर है या यूं कहा जा सकता है कि ये फिल्म उस कहानी का एक मॉडर्न वर्जन है, जिसमें सैफ एक पुलिस ऑफिस 'विक्रम' का किरदार निभा रहे हैं तो, वहीं ऋतिक एक खूंखार गैंगस्टर 'वेधा' का किरदान निभा रहे हैं। दोनों की बीच जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- केसरिया गाने का भोजपुरी वर्जन देख चकराया फैंस का सिर