16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं चली ‘नवाबजादों’ की नवाबियत, पहले ही दिन BOX OFFICE पर पिट गई फिल्म!

फिल्म नवाबजादे की स्टारकॉस्ट में डासिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 28, 2018

nawabzaade

nawabzaade

इस शुक्रवार रेमो डिसूजा की रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'नवाबजादे' रिलीज हुई है। इस फिल्म की स्टारकॉस्ट में डासिंग स्टार धर्मेश येलांडे, पुनीत पाठक, राघव जुयाल शामिल हैं।फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तकरीबन 70 लाख रुपए रहा है। इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पासिबल से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म की कहानी तीन नवाबजादों पर आधारित होती है जो एक ही लड़की के प्यार में पागल हो जाते हैं। वहीं कहानी इंटरवल के बाद नया मोड़ आ जाता है और मूवी थोड़ी सीरियस हो जाती है। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, आथिया शेट्टी, संजीदा शेख गेस्ट अपीरियंस भी फिल्म को स्पेशल बनाती हैं।


बता दें इस शुक्रवार कई फिल्में रिलीज हुई है। नवाबजादे के साथ तिग्मांशू धूलिया निर्देशित फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' रिलीज हुई है वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पासिबल ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। लेकिन दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों पर हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फॉल अाउट भारी पड़ी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इसके साथ ही टॉम क्रुज ने पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म धड़क के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी ब्रेक लगा दी है। माना जा रहा है कि इस वीकेंड फिल्म और भी अच्छा कारोबार कर सकती है।

बता दें कि रेमो डिसूजा की पिछली फिल्म 'रेस 3' फिल्म समीक्षकों को कुछ खास पसंद नही आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो ठीक-ठाक कमाई कर ली थी लेकिन दर्शकों ने फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं दिया था। हालांकि इस फिल्म से रोमो को काफी उम्मीदें थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म वीकेंड को बॉक्स ऑफिस पर कैसी कमाई करती है।

सैफ के बाद अब इमरान हाशमी करने जा रहे वेबसीरीज में काम, शाहरुख और नैटफ्लिक्स करेंगे प्रोड्यूस

धड़क हिट होने के बाद यूं बदले जाह्नवी के तेवर, 33 हजार की टीशर्ट और 1 लाख के जूते पहन दिखीं खूबसूरत लुक में...