
Bole Chudiyan
टेलीविजन की दुनिया में अपने नाम का डंका बजाने के बाद अब मौनी रॉय बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रही है। पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से मौनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा बिजनेस किया और दर्शकों ने भी मौनी रॉय की जमकर तारीफ की।
मौनी रॉय को लेकर एक बड़ी खबर आई है वह जल्द ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता साथ फिल्म में नजर आने वाली है। खबरों के अनुसार फिल्म 'बोले चूड़ियां' की लीड एक्ट्रेस के लिए सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर के नाम की चर्चा थी लेकिन दोनों ही अपनी फिल्मों में बिजी है।
खबरों की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शम्स नवाब सिद्दीकी की इस डायरेक्शनल डेब्यू मूवी 'बोले चूड़ियां' में नवाजुद्दीन के साथ मौनी रॉय रोमांस करती नजर आएंगी। इस बारे में मौनी ने कहा, 'मुझे अपनी किस्मत पर भरोसा ही नहीं हो रहा था। लेकिन मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं एक शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करने जा रही हूं।
वहीं नवाजुद्दीन ने कहा, 'फिल्म में लीडिंग रोल के लिए मौनी बिल्कुल परफेक्ट हैं।' नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'बोले चूड़ियां' के बाद 'मोतीचूर चकनाचूर', 'फोटोग्राफ', 'रोम रोम' में जैसी फिल्मों में भी रोमांटिक अंदाज में नजर आएंगे।
Published on:
11 Mar 2019 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
