
nawazuddin siddiqui
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। नवाज के हर डायलॉग में जान होती है। मौजूदा दौर में उनकी गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में होती है। अभी हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे के किरदार में नजर आए थे। इस रोल के लिए सभी ने उनकी जमकर तारीफ की।
हाल ही मे अरबाज खान के चैट शो पर नवाज ने दर्शकों के कई सवालों का जवाब दिया। ठाकरे फिल्म में निभाए किरदार को लेकर कई लोगों ने अभिनेता की तारीफ की थी तोे कुछ सवाल भी कर रहे थे कि उन्होंने यह फिल्म क्यों चुनी। इसके जवाब में नवाज ने कहा ‘मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं कलाकार हूं और तरह के किरदार मैं करूंगा, जो ये सवाल कर रहें हैं वो लोग खुद बुद्धजीवी हैं और उनको जवाब मैं किस तरह से दूँ।
नवाज ने आगे कहा कि मैं पिछले 30 सालों से अदाकारी कर रहा हूं, मैं अदाकारी को जीता हूं, मेरे पास जो भी किरदार आएगा मैं उसे करूँगा। उन्होंने कहा कि मुझे दुनिया का कोई रोल करने का ऑफर मिलेगा तो मैं करुंगा। आज तो मैं किसी सूफी संत का रोल कर रहा हूं तो कल किसी बदमाश का रोल करुंगा। हर तरह का रोल करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि इसे फिल्म तक ही सीमित रखना चाहिए।
Published on:
02 May 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
