
फाइल फोटो: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के एक्टिंग का हर कोई दिवाना है। हर बार वो अपने एक्टिंग से वो लोगों का दिल जीत लेते हैं। जब भी नवाजुद्दीन किसी किरदार की भुमिका निभाते हैं वो उसमें डूब जाते हैं। असल जिंदगी में शांत रहने वाले नवाज़ुद्दीन पर्दे पर बिल्कुल अलग कैरेक्टर में ढ़ल जाते हैं। कई लोग ये मानते हैं कि नवाजुद्दीन शराब का सेवन करते हैं। एक्टर ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा था कि वो शराब का सेवन कम करते हैं। एक्टर ने बताया कि वो मारिजुआना का सेवन करते हैं।
‘होली पर पीना अच्छा लगता है’
अनफिल्टर्ड विद समदीश को दिए इंटरव्यू में जब होस्ट ने नवाजुद्दीन से उनकी फेवरेट ड्रिंक के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मैं तो कभी कभार वाला हूं और थोड़ा बहुत वाला हूं। एक में ही औकात याद आती है।" जब उनसे पूछा गया कि पहली बार उन्होंने शराब कब पी थी। नवाजुद्दीन ने कहा कि वह आमतौर पर शराब नहीं पीते हैं, उन्हें होली पर पीना अच्छा लगता है। "मेरा फेवरेट त्योहार होली है, क्योंकि तुम्हें उस त्योहार पर शराब पीने को मिलती है।" उन्होंने बताया कि एक्टर स्वानंद किरकिरे ने उन्हें होली पर ठंडाई पिलाई थी, जिसके बाद उन्हें नॉर्मल होने में दो दिन लगे थे।
मारिजुआना पसंद करते हैं नवाज़ुद्दीन
जब एक्टर से गांजा के बारे में पूछा गया तो इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि वह मारिजुआना पसंद करते हैं। "अच्छा लगता है, मुझे तो बहुत अच्छा लगता। मुझे मजा आता है, म्यूजिक शुरू कर देता हूं तो मैं कुछ और ही हो जाता हूं।" नवाजुद्दीन अपनी अगली फिल्म सेक्शन 108 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में अरबाज खान और रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आऐंगे।
Published on:
27 Jan 2024 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
