
Nawazuddin Siddiqui’s lawyer claims actor's wife Aaliya is still married to 1st husband, makes shocking revelations
Nawazuddin Siddiqui's Wife Case: बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने करियर की शुरुआत 1999 में आई फिल्म 'सरफरोश' से की थी। इस फिल्म में उनका छोटा-सा रोल था। लेकिन अब नवाज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं। नवाज पिछले कुछ सालों में कई क्वालिटी वाली फिल्मों में दिखाई दिए हैं। वह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह बॉलीवुड में हमेशा चीजों पर अपनी राय रखते रहे हैं। फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, एकटर की मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी ने उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। एक्टर की पत्नी आलिया पर उनके वकीलों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
आलिया ने पहले पति को नहीं दिया तलाक!
हाल ही में वहीं, हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील नदीम जफर जैदी और राष्ट्रीय हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिहान खान ने एक्टर और उनकी पत्नी के बीच अनबन पर टिप्पणी करने के लिए दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। नदीम ने आलिया पर आरोप लगाते हुए कहा, "आलिया ने अभी तक अपने पहले पति विनय भार्गव को तलाक नहीं दिया है। जब वह शादीशुदा थीं तब उन्होंने नवाजुद्दीन से शादी की थी।
आलिया ने बदला कई बार अपना नाम
वकील ने कहा, "2001 में आलिया उर्फ अंजलि कुमारी, जो 8वीं पास हैं, उन्होंने विनय भार्गव से शादी की। इसके बाद वह मुंबई चली गईं और 2010 में अंजना पांडे, फिर अंजना आनंद बन गईं। वह फिर जैनब बन गई और इस्लाम में परिवर्तित हो गई। इसके बाद आलिया ने जैनब बनकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से 2009 में शादी कर ली।"
यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, '25 करोड़ दोगे, तो भी नहीं करूंगा छोटा रोल'
नवाज के करियर ने जब भरी उड़ान, वापस लौट आई आलिया
नदीम ने आगे कहा, "आलिया ने नवाज से साल 2011 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। लेकिन जब नवाजुद्दीन के करियर ने उड़ान भरी, तो वह आलिया के रूप में उनके जीवन में वापस आईं।" उन्होंने आगे कहा, "आलिया ने नवाज को 2020 में तलाक का नोटिस भेजा था, जिसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि दोनों पहले ही अलग हो चुके हैं।"
आलिया ने दी है गलत जन्मतिथि
वकील ने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए आलिया ने कई गैरकानूनी काम किए हैं। उन्होंने कहा, "आलिया ने गलत जन्मतिथि दी है क्योंकि उसकी मार्कशीट में 1979 का उल्लेख है, जबकि उसके पासपोर्ट में 1982 लिखा हुआ है।" नदीम का दावा है कि अंजना ने 2008-2009 में राहुल नाम के शख्स से लव मैरिज की थी। दोनों मुंबई के गोरेगांव में एक फ्लैट में साथ रहते थे।"
नवाज ने पत्नी को लेकर नहीं दिया अब तक कोई बयान
बता दें, आलिया ने इससे पहले एक्टर और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। आलिया ने कहा था कि उन्हें अपने ही घर में बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जाती हैं और कमरे में बंद रखा जाता है। हालांकि, नवाजुद्दीन ने कभी भी अपनी शादी या पत्नी पर किसी तरह ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। नवाज और आलिया की शोरा नाम की एक बेटी और यानि नाम का एक बेटा भी है। नवाज इन दिनों अपने घर से निकल गए हैं और एक होटल में ठहरे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: नवाजुद्दीन की मां ने पुलिस स्टेशन जाकर कर डाली बहू के खिलाफ FIR,जानें क्या है पूरा मामला
Published on:
07 Feb 2023 06:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
