
Nawazuddin Siddiqui Megastar Chiranjavi
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के खाते में इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट हाथ लगे हैं। जिसके साथ ही अब वो अपनी 154वीं फिल्म पूरी करने जा रहे हैं। अब वो जल्द ही एक और फिल्म करने की तैयारी में हैं, इस अपकमिंग फिल्म को बॉबी द्वारा निर्देशित किया जा रहा है इस फिल्म में चिरंजीवी के साथ बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी साथ नजर आएंगे, हालांकि फिल्म में उनका नेगेटिव रोल होगा।
जानकारी के अनुसार निर्देशक बॉबी के द्वारा निर्देशित की जाने वाली इस फिल्म को अभी तक कोई नाम नही दिया गया है लेकिन इसकी स्क्रिप्ट पूरी तैयार हो चुकी है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस अनटाइटल फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुना दी गई है जिसमें वो खलनायक के रोल को करने के लिए काफी इम्प्रेस हो चुके हैं। यदि मेकर्स और एक्टर के बीच की बाते ठीक रहती है तो जल्द ही नवाजुद्दीन और चिरंजीवी जैसे दो बड़े स्टार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
सोनाक्षी सिन्हा को भी पुलिस ऑफिसर का किरदार
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को भी पुलिस ऑफिसर के किरदार के लिए चुने जाने पर विचार चल रहा है, हालांकि अभी इस बात को लेकर उनसे कोई बातचीत नही हुई है।
दोनों स्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही बोले चूड़ियां फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिनके साथ लीड रोल में ,तमन्ना भाटिया काम कर रही है, वहीं चिरंजीवी भी कोरातल्ला शिवा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म आचार्य में नजर आ रहे। यह फिल्म 13 मई को रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म को रोक दिया गया है। चिरंजीवी के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े राम, काजल अग्रवाल, और चरण भी लीड रोल में होंगे।
Published on:
03 Jul 2021 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
