scriptएनसीबी ने क्वान के सीईओ से की पूछताछ, दीपिका की मैनेजर नहीं हुईं शामिल | ncb asks quan ceo deepikas manager not included | Patrika News
बॉलीवुड

एनसीबी ने क्वान के सीईओ से की पूछताछ, दीपिका की मैनेजर नहीं हुईं शामिल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे एनसीबी ( NCB ) ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर और बॉलीवुड टैलेंट मैनेजर जया साहा ( Jaya Saha ) से लगभग 6 घंटों तक पूछताछ की……
 

Sep 23, 2020 / 12:50 pm

भूप सिंह

Deepika Padukone

Deepika Padukone

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रहे एनसीबी ( NCB ) ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर और बॉलीवुड टैलेंट मैनेजर जया साहा ( Jaya Saha ) से लगभग 6 घंटों तक पूछताछ की, जबकि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश ( Karisma Prakash ) पूछताछ के लिए नहीं गईं।

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, क्वान टैलेंट मैनेजमेंट के लिए काम करने वाली करिश्मा प्रकाश और सुशांत की पूर्व-मैनेजर श्रुति मोदी एनसीबी द्वारा दिए गए तलब में शामिल नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार साहा से लगातार दूसरे दिन 6 घंटों तक पूछताछ की गई, जबकि चिटगोपेकर से पहली बार पूछताछ की गई।

प्रकाश को इसलिए तलब किया गया है क्योंकि व्हाट्सअप के कुछ चैट में खुलासा हुआ है कि वह भी कथित तौर पर ड्रग मामले से जुड़े हुए हैं।

एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, सुशांत मामले से संबंधित चैट में साहा का नाम सामने आया, जहां उन्होंने दिवंगत अभिनेता को कथित तौर पर सीबीडी तेल देने के लिए रिया चक्रवर्ती से सिफारिश की थीं।

एनसीबी इस मामले में अभी तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, निजी स्टाफ दीपेश सावंत सहित 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Home / Entertainment / Bollywood / एनसीबी ने क्वान के सीईओ से की पूछताछ, दीपिका की मैनेजर नहीं हुईं शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो